वंदे भारत ट्रेन का किराया हुआ कम, जानिए 

(प्रदीप कुमार )-

अब AC ट्रेनों के चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करना सस्ता होगा, रेलवे बोर्ड ने ये बड़ा फैसला किया है।

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया कि मूल किराए में 25% की कमी की जाएगी। इसके अलावा रिजर्वेशन शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी, आदि जो भी लागू होता है, वह अलग से लगाए जाएंगे।
भारतीय रेलवे ने एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया कम करने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के एक आदेश में कहा गया है कि वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कमी की जाएगी।
साथ ही रेलवे बोर्ड ने एसी सीटों वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजनाएं शुरू करने के लिए रेलवे जोन के प्रमुख मुख्य कमर्शियल मैनेजर को शक्तियां सौंपने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि यह योजना अनुभूति और विस्टाडोम कोच सहित एसी सीटिंग सुविधा वाली सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास में लागू होगी।रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया कि मूल किराए में 25% की कमी की जाएगी इसके अलावा रिजर्वेशन शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी, आदि जो भी लागू होता है, वह अलग से लगाए जाएंगे।ऑक्यूपेंसी के आधार पर सभी वर्गों में छूट प्रदान की जा सकती है।

  Read also – लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने मंगोलिया में गैंडनटेगचेनलिंग और पेथुब मठों का किया दौरा

आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन ट्रेनों में पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी थी,उनके बारे में पहले विचार किया जायेगा। यात्रा के पहले या अंतिम चरण या फिर पूरी यात्रा के लिए छूट दी जा सकती है,लेकिन शर्त ये है कि उस रूट पर ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत से कम हो।ये छूट तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी। हालांकि पहले से बुक किए गए यात्रियों के लिए किराया वापसी स्वीकार्य नहीं होगी।
यदि किसी विशेष श्रेणी में फ्लेक्सी किराया लागू है और ऑक्यूपेंसी भी खराब है लेकिन इसमें यह योजना लागू नहीं होगी।यह योजना अवकाश या त्योहार पर शुरू की गई विशेष ट्रेनों पर लागू नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *