(अजय पाल)Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 24 सितंबर को देश को 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं. वंदे भारत ट्रेन देश के कई राज्यों और शहरों को कवर करेंगी। भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन का संचालन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। रविवार 24 सितंबर को भारतीय रेलवे के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ने वाला है। जब देश को 9 और सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के रूप में 9 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का तोहफा मिलेगा।
जानिए किन राज्यों को मिल रही है वंदे भारत –प्राप्त जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा, केरल के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा और तमिलनाडु के चेन्नई को 2-2 ट्रेन मिलने वाली हैं. भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ पोस्ट के बारे में जानकारी दी है।

जानें किन रूट्स पर दौडेंगी वंदे भारत एक्सप्रेस – बता दे कि जिन 9 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जा रहा है अभी तक उनके नामों के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ये ट्रेने चलाई जाएंगी ।
रांची-हावड़ा
पटना-हावड़ा
विजयवाड़ा-चेन्नई
तिरुनेलवेली-चेन्नई
राउरकेला-पुरी
उदयपुर-जयपुर
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम
जामनगर-अहमदाबाद और
हैदराबाद-बेंगलुरु
Read also-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्यों कहा केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को लूट रही है ?- जानें
वन्दे भारत ट्रेन की खासियत –
1.वन्दे भारत ट्रेन पूरी तरह यानी 100 फीसदी स्वदेशी है.
2.वन्दे भारत ट्रेन की रफ़्तार बहुत ही कम समय में160 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 200 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाती है.
3.ट्रेन 100 किलोमीटर की स्पीड बस 52 सेंकड में पकड़ लेती है।यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर डिब्बे में सीसीटीवी लगाए गए हैं ।
4.ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं. मेट्रो के जैसे ही ये दरवाजे ही ऑटोमेटिक खुलते हैं. साथ ही कई आधुनिक सुविधाओं से ट्रेन लैस है.
सभी कोच वतानुकुलिन है.
5.इस ट्रेन में भोजन और नाश्ता भी परोसा जाता है. जिसकी कीमत टिकट में ही शामिल होती है.
6.यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रेन को पूरी तरह से ऑनबोर्ड वाईफाई की सुविधा से लैस बनाया है. साथ ही हर सीट के नीचे मोबाइल और 7.लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं.
8.वन्दे भारत ट्रेन में जीपीएस प्रणाली लगी है. जिसके माध्यम से आने वाले स्टेशन और अन्य सूचनाओं की जानकारी मिलती है.
9.स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालय का निर्माण किया गया है. जैसे हवाई जहाजों में इस्तेमाल होते हैं.
10.ट्रेन से बाहर का नजारा अच्छे से दिखाई दे इसीलिए बड़े से ग्लास लगाए गए हैं.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

