Vegetable Seller Viral Video: दुकानदार ऐसे करते हैं तराजू के साथ झोल,एक शख्स ने वीडियो बनाकर खोली पोल

Taraju Ka Scam virla video, viral video, trending news, trending video, vegetable seller viral video, वायरल न्यूज, ट्रेडिंग न्यूज, वायरल ट्रेंडिंग न्यूज, लेटेस्ट वायरल न्यूज, सब्जी बेचने वाले का वायरल वीडियो

Vegetable Seller Viral Video: बाजार में कुछ भी खरीदने से पहले सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आप किसी चीज को तौलने में ले रहे हो तो हमेशा चौकन्ना रहें क्योकि दुकानदारों की तरफ से ग्राहकों के साथ कब ठगी हो जाए.इसका कोई भरोसा नही होता हैं इस दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं जिसमें एक दुकानदार ने बड़ा खुलासा किया है।

Read also- Bigg Boss OTT 3 : दो पत्नियों के संग बिग बॉस में पहुंचे अरमान मलिक, कहां- एक साथ आने से आगे होगा नुकसान…

इस वीडियो में आप देखेंगे कि टोकरी में रखकर एक शख्स चीकू बेच रहा है। वो जब फल को तौलने लगता है तो चीकू की तरफ तराजू का चैन ऊपर की ओर फंसा देता है। इससे तराजू नीचे आ जाता है और कम वजन होने के बाद भी वो अधिक लगता है। जाहिर है ऐसे में लोग बड़ी आसानी से बेवकूफ बन जाते हैं। उन्हें पता भी नहीं चलता कि उनके साथ कैसे घोटाला हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Imran Malik (@imranmalik077)

Read also- Health : रसोई में रखे इस मसाला के फायदे जान रह जाएंगे दंग…सेवन करने से इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @imranmalik077 पर शेयर किया गया है। यूजर्स को यह काफी दिलचस्प लग रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि रिकॉर्डिंग करने वाला शख्स उन्हें धन्यवाद भी बोलता है। इस क्लिप को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यूजर्स तो जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- अंकल ने स्कैम से बचने का तरीका बताया है ना कि वो स्कैम कर रहे। दूसरे यूजर ने लिखा है- वो गरीब है और बुजुर्ग भी है मजाक मत बनाओ उनका।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *