उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने किया नामांकन, PM मोदी साथ में रहे मौजूद

नई दिल्ली:  NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेता रहे मौजूद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election 2022) के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से होगा, जिनके नाम का ऐलान रविवार को 17 विपक्षी दलों की बैठक के बाद किया गया।

Also Read President Election Voting Live: राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी

उपराष्ट्रपति चुनाव में नामांकन भरने के बाद जगदीप धनखड़ ने जताया आभार-

it is matter of great pride that a man from humble background a village background born in a farmer family like me has been chosen for this. someone like me who struggled to go to school travelled six kilometres. Someone who struggled to get scholarship. I salute founding fathers of our Consitution our democratic values grateful for honourable PM and leadership that humble man like me from Kisan background but for scholarship has been given a historic opportunity. I take it as a major Milestone of the historic events that we are seeing.

यह बड़े गर्व की बात है कि मेरे जैसे किसान परिवार में जन्म लेने वाली एक साधारण पृष्ठभूमि के एक ग्रामीण पृष्ठभूमि के व्यक्ति को इसके लिए चुना गया है। मेरे जैसा व्यक्ति जिसने स्कूल जाने के लिए संघर्ष किया, उसने छह किलोमीटर की यात्रा की। कोई है जो छात्रवृत्ति पाने के लिए संघर्ष करता है। मैं हमारे संविधान के संस्थापकों को सलाम करता हूं, हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए आभारी हूं, माननीय पीएम और नेतृत्व के लिए आभारी हूं कि किसान पृष्ठभूमि से मेरे जैसे विनम्र व्यक्ति को छात्रवृत्ति के लिए एक ऐतिहासिक अवसर दिया गया है। मैं इसे उन ऐतिहासिक घटनाओं के एक प्रमुख मील के पत्थर के रूप में लेता हूं जो हम देख रहे हैं।

 

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *