Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए कल, 9 सितंबर को संसद में वोटिंग होने वाली है।इस महत्वपूर्ण पद पर एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। आज दोनों खेमों ने मॉक पोल के जरिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया है। Vice Presidential Election
संसद भवन परिसर में आज खूब राजनीतिक सियासी हलचल रही है। एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्कशॉप आयोजित की जिसमें सांसदों को मतदान प्रक्रिया पर विस्तार से ट्रेनिंग दी गई है। मॉक पोल के जरिए एनडीए सांसदों को वोटिंग की पूरी प्रक्रिया समझाई गई है । Vice Presidential Election
Read Also: Kanpur Mystery: कानपुर में 10 माह से लापता व्यक्ति का शव घर के पीछे के बगीचे से बरामद, पत्नी और कथित प्रेमी गिरफ्तार
NDA के पास लोकसभा-राज्यसभा में करीब 439 वोट होने का अनुमान है, जबकि विपक्ष के पास 324। लेकिन 18 सांसदों का रुख अभी अनिश्चित है, जो चुनाव को रोमांचक बना सकता है। वहीं वाईएसआर कांग्रेस ने एनडीए को समर्थन दे दिया है, जबकि बीजेडी और बीआरएस ने फिलहाल गैर हाजिर रहने का विकल्प चुना है। Vice Presidential Election
दूसरी ओर विपक्षी इंडिया गठबंधन ने आज सेंट्रल हॉल में मॉक पोल सेशन आयोजित किया, जिसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव और अन्य बड़े विपक्षी नेता मौजूद रहे है। Vice Presidential Election
मॉक पोल के इस अभ्यास के जरिए सांसदों को गुप्त मतदान की प्रक्रिया,बैलेट पेपर का इस्तेमाल और पेन चयन जैसी तकनीकी बारीकियां सिखाई गईं है।विपक्ष का मकसद साफ है – एकजुटता दिखाना और क्रॉस वोटिंग से बचना।
Read Also: Curfew In Nepal: नेपाल में पुलिस और युवकों के बीच हिंसक झड़प में 42 लोग घायल, लगा कर्फ्यू
विपक्षी सांसदों ने कहा है कि, “यह चुनाव सिर्फ नंबर गेम नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा बनाम राजनीतिक हस्तक्षेप की लड़ाई है। विपक्ष के उम्मीदवार जस्टिस सुदर्शन रेड्डी निष्पक्षता का प्रतीक हैं। संख्याबल के लिहाज से एनडीए की जीत लगभग तय है, लेकिन विपक्ष की एकजुटता से क्रॉस वोटिंग का खतरा भी है।चर्चा है कि कुछ सांसद दलगत लाइन से हट कर वोट कर सकते हैं।
वोटिंग कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संसद के कक्ष में होगी। परिणाम शाम 6 बजे के बाद घोषित हो सकते है। कुल 781 सदस्य वोट डालेंगे। राजनीतिक गलियारों में माहौल गरम है, और कल के नतीजे एनडीए और विपक्ष के गठबंधनों की ताकत का आईना दिखाएंगे। बहरहाल यह चुनाव न सिर्फ उपराष्ट्रपति का चयन करेगा, बल्कि आने वाले राजनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित करेगा। Vice Presidential Election