बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को कौन नहीं जानता है वो एक बेहतरीन अदाकारा है। बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। विद्या बालन पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया हैं जो काफी फनी है। इसमें वो गूगल से मजे लेती नजर आ रही हैं।
वीडियो में विद्या बालन काफी मज़ेदार मूड में नज़र आ रही है। और गूगल से फनी अंदाज़ में बात करती हुई नज़र आ रही है। इंस्टग्राम पेज पर वीडियो शेयर करते हुए विद्या ने कैप्शन में ‘हेलो गूगल’ लिखा है। वीडियो में वो गूगल से एक वीडियो की फरमाईस करते हुए दिख रही है। जिसके जवाब में गूगल का भी काफी फनी रिप्लाई आया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में विद्या, फ्री साइज टीशर्ट में बालों की चोटी बनाए हुए दिखाई दें रही हैं। वीडियो में वह गूगल से साल 1995 में बबनी फिल्म ‘नाजायज’ का फेमस गाना ‘अभी जिन्दा हूं तो जी लेने दो’ गाती हैं और गूगल से इसी गाने को प्ले करने की डिमांड करती हैं। जिस पर गूगल की ओर से रिप्लाई आता है,’दो ही लाइन बची है वो भी तू ही गा ले।’ ये सुनते ही विद्या बालन चौंक उठती हैं। विद्या ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ’हैलो गूगल।’ अब उनके इस मजेदार वीडियो पर फैन्स अपना जमकर रिएक्शन दें रहे हैं।
Read also: HAPPY BIRTHDAY: फिल्मों से पहले Jacqueline Fernandez करती थीं ये काम, ऐसे हुई बॉलीवुड में एंट्री
विद्या के इस वीडियो को उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे है। और कमेंट में काफी मज़ेदार रिएक्शन भी दे रहे है। जहां कुछ उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा हैं वहीं कुछ उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

