प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

CM yogi in varanasi, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का.....

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज बनारस पहुंचे। इस दौरान वह यहां के विविध आयोजनों में इस दौरान सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उद्घाटन किया। आम जनता के लिए खोले गए इस प्रदर्शनी के चित्र में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से संबंधित मुख्य चीजों को इस चित्र में दर्शाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के चाय बेचने से लेकर मुख्यमंत्री बनने और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के सफर का जिक्र इस 55 चित्रों के द्वारा किया गया है। जिसे दुबई के मशहूर चित्रकार अकबर खान ने बनाया है। इस प्रदर्शनी का आयोजन 17 नवंबर तक किया जाएगा, जो आम जनता के लिए निःशुल्क खोला गया।

इन पेंटिंग्स की सबसे बड़ी खास बात यह है की इन पेंटिंग की खास बात ये है कि इनमें जीएसटी, विमुद्रीकरण और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे प्रमुख फैसलों को भी जगह दी गयी है। इन चित्रो में नरेन्द्र मोदी के सामने आने वाली चुनौतियों और उनकी उपलब्धियों को भी बखूबी दर्शाया गया है।

 

तथा इन पेंटिंग में 12 पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवन से सम्बन्धित, 32 पेंटिंग “मन की बात एवं 11 स्केच मन की बात पुस्तक से शामिल की गयी है। संकल्प से सिद्धि, काले धन को ना करो, नशीली दवाओं से सावधान रहे, हमारे किसानों को बचाओ, पानी एक आशीर्वाद है, खादी, लक्ष्य, मेरा भारत, स्वच्छ भारत, जीवन का आदर करो, मुद्रा योजना, राष्ट्रीय एकता, और मदद करने वाले हाथ जैसी उत्कृष्ट रचनाए है। ये पेंटिंग्स हमें बहुत सारे संदेश भी देते है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बनारस के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके पहले मुख्यमंत्री के वाराणसी पहुंचने पर भाजपा नेताओं, विधायकों और राज्य मंत्रियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए गंगा घाट पर जेटी का शिलान्यास करने पहुंचे। जहां उन्‍होंने नेशनल वाटरवे-1 पर आठ सामुदायिक घाटों के लिए सात सामुदायिक घाटों पर जेटी का उद्घाटन और आधारशिलाओं का अनावरण किया।

Read also: बीजेपी ने गुजरात चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया है

इसके बाद केंद्रीय जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ जेटी के लोकार्पण के बाद सभा को संबोधितकरने के बाद मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए जायेंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबक भवन में आयोजित षष्ठ पीठाधीश्वर सतुआ बाबा यमुनाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा वह अपराह्न में बड़ालालपुर स्थित पं दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आईडब्ल्यूएआई के जलपरिहन सम्मेलन-2022 के शुभारम्भ कार्यक्रम में जाएंगे। यहां सीएम करीब डेढ़ घंटे तक रहेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से वह शहंशाहपुर स्थित कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट देखने जाएंगे। शाम पांच बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से राजकीय विमान से लखनऊ जाएंगे।

इस दौरान सीएम योगी बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय आदर्श ग्राम सम्मेलन में भी शामिल होंगे। बता दें की देश में पहली बार हो रहे इस सम्मेलन में 50 से अधिक कंपनियों और विश्वविद्यालयों सहित 20 देशों के 800 से अधिक प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *