दिवाली पर दिल्ली के बाजारों में लौटी रौनक, बम की धमकियों और रोहिणी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा के सख्त इंतजाम

दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही देश की राजधानी दिल्ली के बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है। दुकानदारों ने अपने-अपने स्टॉल्स को रंग-बिरंगी झालरों और चमकदार लाइटों से सजाना शुरू कर दिया है। दिवाली के अवसर पर बाजारों में बहुत सुंदर और यूनीक चीजों की बिक्री और खरीददारी हो रही है। वहीं एशिया की सबसे बड़ी बिजली के सामान (लाइट्स) की मार्केट भगीरथ प्लेस में भी खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। वहीं बम की धमकियों और रोहिणी ब्लास्ट के बाद बाजारों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

Read Also: Mann Ki Baat का 115वां एपिसोड, जेपी नड्डा समेत तमाम BJP नेताओं ने सुना मन की बात कार्यक्रम

आपको बता दें, दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे करीब आ रहा है, दिल्ली के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को रोशनी और रंग-बिरंगे सजावट के सामानों से सजाना शुरू कर दिया है। खासकर एशिया की सबसे बड़ी लाइट्स की मार्केट जो कि चांदनी चौक के भगीरथ प्लेस में है वहां ग्राहकों का तांता लगा हुआ है। इन बाजारों में नई-नई डिजाइन की लाइट्स, सजावटी सामान, और पारंपरिक दीपों की बिक्री जोर-शोर से हो रही है।

दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में दीपावली की सजावट के सामान, मोमबत्तियां, और LED लाइट्स की मांग इस बार काफी बढ़ गई है। हालांकि, दिल्ली में प्रदूषण के चलते पटाखों को बैन कर दिया गया है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने इस बार नए और यूनीक डिजाइन के सामान मंगवाए हैं, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। चांदनी चौक की गलियों में हर तरफ दीपावली की तैयारी का उत्साह देखने को मिल रहा है।

Read Also: Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्दनाक हादसा, आग लगने से दो लोगों की मौत

बाजारों में बढ़ती भीड़ और बम की धमकियों व रोहिणी ब्लास्ट के मद्देनजर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए है। वहीं ग्राहकों से अपील की जा रही है कि वे भीड़ में सतर्क रहें और अपने सामान का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही कोई भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने के लिए कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *