(राजू निराला): बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में ग्रामीण मजदूरों को रोजगार देने के उद्देश्य से नाले की साफ-सफाई व अन्य कार्य की शुरुआत की गई हैं। जहां कुछ ग्रामीणों को सही समय में काम पर नहीं पहुँचने व साईट बन्द होने का हवाला सहित नाम नहीं आने की बात कहकर कार्य स्थल से ही वापस भेज दिया जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों को भी लाभ पहुँचाने के आरोप लगाते ग्रामीणों को भी काम देने की माँग की है।
रोजगार गारंटी के तहत ग्रामीणों को काम देने की शुरुआत आज से ही की गई हैं। जहाँ धाराशिव व ठाकुरदिया नालें की साफ-सफाई की जा रही हैं। आज कार्य के पहले ही दिन होने के कारण नाले की साफ-सफाई कार्य की शुरुआत काफी लेट में की गई हैं। जहाँ कार्य करने ग्रामीण भी लेट में पहुँचे, वहीं कुछ ग्रामीण समय पर नहीं पहुँच पाये। जिसके कारण सरपंच और रोजगार सहायक उन्हें काम पर नहीं लिया। जिससे ग्रामीण नाराज हो गये और आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने उन्हें जानबूझकर काम से वापस भेजने के आरोप लगाये हैं साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाँव में किसी भी कार्य की मुनादी नहीं कराया जाता और पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधि अपने ही रिश्तेदारों को लाभ पहुचा रहें हैं।
Read also: कृषि मंत्री जेपी दलाल का दावा, डूबते जहाज से छलांग लगाकर भाजपा में आने को तैयार हैं कांग्रेस के बड़े नेता
वहीं दूसरे तरफ पंचायत के जनप्रतिनिधि और रोजगार सहायक ने मीडिया को बताया कि आफ लाईन की प्रक्रिया बन्द हो चुकी है और आन लाईन प्रोसेस से पंजीयन कराई जाती हैं। नाराज ग्रामीण समय पर नही पहुँचा, जिनके कारण उनका अफसेंट हो गया उसी से नाराज होकर ग्रामीण चले गए हैं आगे उनको काम पर रखा जाएगा। इन्होंने आगे बताया कि गाँव में कोटवार नहीं होने के कारण मुनादी नहीं कराये गये परंतु जिस समय मांग पत्र भरा जाता है उसी समय सभी ग्रामीणों को काम चलने को लेकर अवगत करा दिया जाता हैं। बहरहाल अब देखना होगा कि नाराज ग्रामीणों को अब काम दिया जाता है या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
