मशहूर रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार से मिले सम्मान और अपनी प्लॉट की मांग को लेकर नसीहत देने वालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा- 2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बाँटने वालों… ज़रा ध्यान से सुनो!
Read Also: Baisakhi News: PM मोदी ने दीं लोगों को बैसाखी की शुभकामनाएं
आपको बता दें, ओलंपियन व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट कर ज्ञान बांटने वालों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखा है कि, “2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बाँटने वालों… ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूँ — अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूँ। सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया। जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है — और उसी पर गर्व है।”
“और जहाँ तक ‘मांगने’ की बात है…मैं उस धरती की बेटी हूँ जहाँ आत्मसम्मान माँ के दूध में घुला होता है। मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है — हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है। ज़रूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है और जब कोई अपना तकलीफ़ में हो — तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है।”
“So, zip it. Sit in the corner and do what you’re best at — cry, cry, cry… and just cry! Because we are not going anywhere. We’re here to stay, grounded, unshaken, and standing tall with our own spine and self-respect!” ”

Read Also: Uttarakhand News: उत्तराखंड में ‘अवैध’ मदरसों पर हो रही बड़ी कार्रवाई, हल्द्वानी में कई मदरसे सील
गौरतलब है, हरियाणा विधानसभा की सदस्य और पूर्व ओलंपिक रेसलर विनेश फोगाट ने सैनी सरकार की ओर से ऑफर किए गए 4 करोड़ रुपये लेने का फैसला किया था। हरियाणा की स्टेट स्पोर्टस पॉलिसी के तहत सरकार ने अपनी मंजूरी में विनेश फोगाट के सामने यह तीन विकल्प रखे थे कि वे रजत पुरस्कार के रूप में मिलने वाली 4 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त कर सकती हैं। दूसरा विकल्प, प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी है और तीसरा विकल्प हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट है, जिसमें से उन्होंने कैश लेने पर रजामंदी दी थी, मगर इसके साथ विनेश ने सरकार से एक प्लॉट की भी मांग की थी।
