Virat kohli vs gautam gambhir(आकाश शर्मा) इंडियन प्रीमियम लीग भारत के लोगों का सबसे पसंदीदा खेल इंवेट हैं, जिसमें क्रिकेट रोमांच , रोचक, मनोरंजन से भरा हुआ होता हैं। आईपीएल में क्रिकेट टीमें मैंदान में आपस में भिड़ती हैं। इन टींमो में भारत के अलावा विदेशी खिलाड़ी भी अपनी किस्मत् अजमातें हैं।
टीमें आपस में तो भिड़ती हैं, लेकिन कभी -कभी खिलाड़ी भी आपस में भिड़ जाते हैं। खिलाड़ियो में तीखी बहस, एक- दूसरें की तरफ इसारे करके आपना गुस्सा ज़ाहिर करते हैं । जी हां, ऎसा ही देखने को मिला 1 मई 2023 के मुकाबले में । मुकाबला रॉयल चैंलेजर बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंटस के बीच था।
आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली और लखनऊ टीम का मेंटोर गौतम गंभीरआपस में बुरी तरह भिड़ गये । ईकाना स्टेडियम में दोनो को बीच गरमा गरम बहस देखने को मिली । अंपायर और साथी खिलाड़ियो के समझाने बाद भी उनकी बहस खत्म नही हुई। सही मायने में विवाद की शुरुआत 10 अप्रैंल को हो गयी थी, तब आरसीबी को लखनऊ से हार मिली थी, तब गौतम गंभीर के एक इसारे पर आरसीबी के फैंनस की हुटिंग हो गयी थी।
Read also –कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानें कांग्रेस की घोषणाएं
अपने फैनस् के अपमान की टीस थी,वो बीती रात को दिख गई । जब विराट कोहली नें लखनऊ के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को कैंच ऑउट किया, तो उनका ज़ोश हाई था स्टेंड की तरफ देखकर सीना चौड़ा रहें थे और फ्लाईंग किस् भी किया । अपने मुंह पर उंगली रखकर सबको शांत करते नज़र आऎ । इस मैच में आरसीबी ने 18 रनो से जीत हासिल की ।गंभीर और कोहली की भिड़ंत हाथ मिलाने के दौरान हुई । हांलाकि् आईपीएल समीति ने दोनो खिलाड़ियो पर ज़ुर्माना भी लगा दिया।
Virat kohli vs gautam gambhir
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

