शरद पवार छोड़ेंगे NCP अध्यक्ष पद, क्या पवार लेंगे राजनीति से संन्यास!

Sharad Pawar News Today,शरद पवार छोड़ेंगे NCP अध्यक्ष पद, क्या पवार लेंगे...

Sharad Pawar News Today: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा एलान कर किया है। पवार ने कहा कि वे एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ देंगे। 82 साल के मराठा क्षत्रप शरद पवार ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब पिछले कुछ दिनों से एनसीपी में फूट की खबरें सामने आईं थी। शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनसीपी के कई विधायक के साथ बीजेपी में शामिल होने हो सकते है। हालांकी इन अटकलों पर अजित पवार ने विराम लगा दिया था।

शरद पवार ने कहा, कई साल तक मुझे राजनीतिक पार्टी को लीड करने का मौका मिला है। इस उम्र में आकर ये पद नहीं रखना चाहता। मुझे लगता है कि और किसी को आगे आना चाहिए। पार्टी के नेताओं को ये फैसला करना होगा कि अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा ? शरद पवार आखिरी बार 2022 में ही चार साल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे।

Read also –IPL मैच के दौरान, आपस में भिड़े विराट – गंभीर

पवार लेंगे राजनीती से संन्यास ?
पवार के इस ऐलान के बाद राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पवार अब राजनीति से संन्यास ले सकते हैं। क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही पवार की बेटी और NCP सांसद सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया था…उन्होंने कहा था कि अगले 15 दिनों में दो राजनीतिक विस्फोट होने वाला है। उन्होंने कहा था कि एक विस्फोट दिल्ली में होगा तो दूसरा महाराष्ट्र में होगा। सांसद सुप्रिया सुले का ये बयान सच होता दिख रहा है। अब आगे देखना ये होगा कि क्या सच में पवार राजनीति से संन्यास लेंगे या नहीं।                                Sharad Pawar News Today:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *