Cricketer Wasim Jaffer: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुंबई के धुरंधर क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली अगले तीन-चार साल और खेल सकते हैं और वे सचिन तेंदुलकर के सौ अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।36 साल के कोहली ने दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत में अपना 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। इससे पहले वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।
Read also- ICC Champions ट्रॉफी में पाकिस्तान की करारी हार, आखिरी मैच में बांग्लादेश से होगी भिड़ंत
जाफर ने इंडिया कारपोरेट टी20 बैश के लांच के मौके पर कहा कि एक क्रिकेटप्रेमी के तौर पर आप विराट को ज्यादा से ज्यादा खेलते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली जिस तरह खेल रहे थे, कोई नहीं चाहता था कि वे आउट हों।जाफर ने कहा कि विराट जब रन बनाते हैं तो सभी को खुशी होती है और उन्हें यकीन है कि सभी चाहते हैं कि वे तीन चार साल और खेलकर सारे रिकॉर्ड तोड़े ।
Read also-Bihar Politics: उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कैबिनेट विस्तार से पहले पार्टी नेताओं के साथ की बैठक
उन्होंने कहा कि जब सचिन तेंदुलकर ने सौ शतक बनाए तो लगा था कि इसे कोई नहीं तोड़ सकेगा लेकिन 2010 से जिस तरह से विराट ने रन बनाए हैं उससे तो लगता है कि वे इस असंभव को संभव कर सकते हैं।जाफर ने कहा कि अगर विराट रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो सचिन तेंदुलकर को बहुत खुशी होगी।जाफर लीग की समिति के सदस्य हैं । उन्होंने शुभमन गिल की भी तारीफ की लेकिन कहा कि कोहली से तुलना करना उनके साथ ज्यादती होगी।