दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच आज से शीतकानील सत्र शूरू हो रहा है। दिल्ली में तापमान भले भी लगातार गिरता जा रहा है लेकिन आज शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र राजनीति का पारे बढ़ने के आसार जताए जा रहे है। क्योंकि हाल ही में अभी हुए मेयर के चुनाव में आप और बीजेपी के बीच हुए जोरदार हंगामे संभावनाए ऐसी ही लग रही है। मेयर के चुनाव में जमकर घमासान हुआ, छीनाझपटी हुई, इतना ही नही हालात तो हाथापाई तक भी पहुंच गए थे। मेयर का चुनाव भी स्थगित करना पड़ा था। इन सब के बाद दिल्ली के विधानसभा में शीतकालीन सत्र में आज फिर दोनों पार्टियां आमने सामने होगीं। उपराज्यपाल के खिलाफ आप विधायकों का जमकर हंगामा होने वाला है।
Read also: नेपाल विमान हादसे में 68 की मौत, तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह
शीतकालीन सत्र में 2022-2023 संशोधित बजट पेश किया जाएगा। कुछ योजनाओं के लेकर फंड भी जारी होगा। शीतकालीन सत्र में गरमागरमी का सिलसिला कुछ यूं शुरू होने वाला है क्योंकि सबसे गरम मुद्दा तो सत्ता पक्ष यानि आप की तरफ से तो यही होगा कि हमारी सरकार के मुद्दो को उठाने और हमारी सरकरा के नेतृत्व में किए जा रहे है कामो को लेकर ऐसे उपराज्यपाल वीके सक्शेना का बार बार से हस्तक्षेप करने के मामले को उठाने वाली है तो वही विपक्ष का अपना मुददा होगा कि सत्र में जनता के मुद्दे तो गायब ही है। साथ ही सबसे अहम बात ये है कि शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल का नही रखा गया है। जिसमें जनता के प्रतिनिधित्व जनता की मांगो, मुद्दो को नही रख पाएगी। विपक्ष को बोलने का मौका ही नही दिया जा रहा है।