हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर बीतें दिनों से तैयारियां चल रही थी। इसी कड़ी में आज सुबह से ही मतदान केंद्र पर वोटर्स का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वोटिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी कतारें लगी हुई है। सुबह से ही जनता मे उत्साह देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है वोटिंग की समय सीमा शाम छह बजे तक है। पानीपत ,पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए महिलाएं बढ़ी संख्या में वोट डालने पहुँच रही हैं। जिला परिषद के 18 वार्ड सदस्यों के लिए 112 व सात पंचायत समितियों के 135 वार्ड सदस्यों के लिए 508 उम्मीदवार मैदान में है।
हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां हो चुकी है। सुबह से ही मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हो चूका है। जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा । मतदान को लेकर युवाओं ,महिलाओ, बुजुर्गों में उत्साह पाया जा रहा है। ब्लॉक समिति के वार्ड 1 में सदस्य अमरजीत को निर्विरोध चयन हो चुका है केवल ज़िला परिषद के लिए ही चुनाव हो रहे है। नरवाना व उझाना खण्ड के 194 बूथों पर सुबह 6 बजे मॉकपोल हुआ सात बजे से ही मतदान शुरू हुआ जिसमें कुल 153726 मतदाता मत का प्रयोग करेगे ।
मतदाताओं ने कहा ये भाईचारे का चुनाव है इसमें मुख्य मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य ,सफाई व्यवस्था को लेकर मतदान किया जा रहा है । मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए है।हरियाणा पंचायत चुनाव नूंह में 2 घंटे में 25 फीसदी मतदान हो गया है। सुबह 7 बजे से लगातार नूंह में वोटिंग जारी है। पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें में अभी भी लोग खड़े हुए हैं। कूल 794 बूथों पर 6 लाख 51 हजार 626 वोटर करेंगे अपने मत का प्रयोग होगा। नूंह में जिला परिषद 25 वार्डों के लिए चल रहा हे मतदान। नूंह के सात खंडों में 188 ब्लॉक समिति वार्ड के लिए भी लोग डाल वोट रहे हैं।
अभी तक आल ओवर मतदान -आल ओवर मतदान – 25.5 तक हुआ है। पानीपत में मतदान प्रतिशत 11.6 है , नूंह में मतदान प्रतिशत 10.9,यमुना नगर में मतदान प्रतिशत 10.3 जींद में मतदान प्रतिशत 11.3, झज्जर में मतदान प्रतिशत 8.7,पंचकूला में मतदान प्रतिशत 12.1, कैथल में मतदान प्रतिशत 10.8 भिवानी में मतदान प्रतिशत 6.6, महेंद्रगढ़ में मतदान प्रतिशत 8.1, भिवानी जिले में ब्लाक समिति व जिला परिषद के लिए शांतिपूर्वक चुनाव हो रहे हैं। ब्लॉक समिति के लिए 114 पदों तथा जिला परिषद के लिए 22 पदों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए 826 बूथ बनाए गए हैं भिवानी जिले में है।
Read also:हरियाणा परिवहन विभाग के बेड़े में मार्च तक शामिल होंगी 13 सौ बसे
झज्जर जिले में जिला परिषद व ब्लॉक समिति के वोटिंग डालना सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गए लोग अपने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करते हुए नजर आए ग्रामीण क्षेत्र में सभी बढ़-चढ़कर सुबह 7:00 बजे से वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं वहीं सुरक्षा की बात करें तो पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा कल दिशा निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों को दे दिए गए थे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसी के चलते पुलिस जिले भर में हर बूथ पर कड़ी सुरक्षा देखते हुए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में तैयार और हर बूथ पर नजर आई वहीं डीएसपी राहुल देव मौके पर गांव मैं बने बूथ पर चेकिंग करते हुए नजर आए मीडिया से रूबरू होते हुए डीएसपी राहुल देव ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार है वह निष्पक्ष होकर अपने वोट का प्रयोग करें किसी भी असामाजिक तत्वों को बूथ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा चुनाव शांतिपूर्ण कराने का हमारा लक्ष्य है सभी ग्रामीणों को अपना प्रतिनिधि चुनने का हक है। जिला परिषद के 18 व पंचायत समिति के 135 वार्ड सदस्यों के लिए मतदान शुरू।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
