त्रिपुरा में 60 सीटों के लिए चुनाव का शंखनाद हो चुका है जिसके लिए सुहब से वोटिंग भी जारी है जिसमें आज 159 उम्मीदवारों का भाग्य लिखा जाएगा। त्रिपुरा विधान सभा का ये चुनाव आर पार औऱ त्रिगणम वार का है। यहां सीधा गठबंधन का पेचीदा मुकाबला है। एक तो भाजपा का पीएफआईटी के साथ है तो वहीं विपक्षी कांग्रेस का गठबंधन वाम मोर्चा के साथ है और तो और तीसरी पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज द्वारा गठित एक क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा हैं।
सुबह से मतदान जारी है 20 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, त्रिपुरा में इस साल 28.14 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया ।इनमें 14,15,233 पुरुष, 13,99,289 महिलाएं और 62 ट्रांसजेंडर हैं. 94,815 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं जबकि 6,21,505 22-29 आयु वर्ग के हैं। त्रिपुरा में एक बजे तक 51 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
