( प्रदीप कुमार )- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का महामुकाबला शनिवार को जनता के मतदान के साथ संपन्न हो गया है। वोटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली है। 199 सीटों पर हुए इस मुकाबले के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं, वहीं जनता ने किसकी किस्मत पर मुहर लगाई है ये तो मतपेटियों में कैद हो गया है।
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग सम्पन्न हो गयी है। राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हुई है । मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला है।बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है और दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है।
वोटिंग को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में, जनता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी।
चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि जनता समझदार है, वह राज्य और अपने हित में सही फैसला लेगा।पायलट ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे, तो 2018 में तो कठिन दौर था।लेकिन इसबार तो हम सरकार में हैं और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। पायलट ने कहा कि हम फिर सरकार बनाएंगे इसको लेकर आश्वस्त हैं। वहीं राजस्थान चुनाव में वोट डालने के बाद भाजपा नेताओं ने अपनी पार्टी की जीत के दावे किए हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि राज्य में कमल खिलेगा।
Read Also: तेलंगाना में बोले राहुल गांधी- “पहली कैबिनेट की बैठक में ही लागू कर दी जाएंगी कांग्रेस की सभी गारंटियां !”
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ‘राजस्थान की जनता अशोक गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है. जिस ढंग से यहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है।महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है। किसानों की दुर्दशा की बात हो, बेरोजगारी काम मुद्दा हो ।जनता गहलोत सरकार को हटाकर बीजेपी को भारी बहुमत से चुनेगी।
बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा, गुर्जर नेता दिवंगत किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला चुनावी ताल ठोक रहे हैं।बीजेपी ने दलबदलू कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और 6 लोकसभा और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 विधायकों को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने 7 निर्दलीय और एक भाजपा की शोभारानी कुशवाह सहित 97 विधायकों को मैदान में उतारा है।
राजस्थान चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने जा रहे हैं।राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कुल 26,393 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग हुई है। इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से की गयी है।वोटिंग के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनों रिजर्व सहित का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 6,287 ‘माइक्रो आब्जर्वर’ और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
