Budget 2023 LIVE: लाइव देखिए आम बजट का हर एक अपडेट

आम बजट पेश हेने के लिए तैयार है आर्थिक पहलू से देश के लिए आज का दिन बेहद ही अहम साबित होने वाला है। इस बजट में देश ही नहीं दुनिया की नजरे टिकी हुई है। 2023-24 आम बजट पर देश का हर वर्ग कई उम्मीदें लगाए बैठै हुए हैं। आर्थिक ढ़ाचे से जुड़ा हर सेक्टर के लिए खास होने वाला है।जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में करीब 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी। बस कुछ ही देर में बजट आप सबके सामने होगा  क्या कुछ खास है उसमें किस तबके के लिए क्या हैं। सरकार की क्या तैयारी है।

धीरे धीरे इंतजार खत्म हो रहा है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी हैं  राष्ट्रिपति से मिलने के लिए आचुकी हैं ।

खास बात बता दें कि इस आम बजट पेपरलेस हैं जो पुराने तौर तरीको  से नही डिजीटल इंडिया के तहत इस बार पूरी तरह से डिजीटल मोड पर लाया जा रहा है। इससे कहीं न कहीं एक दुनिया के लिए मैसेज है कि भारत अब पूरी तरह डिजटली होने को है।

ये पहली तस्वीर सामने आ रही हैं जिसमें आप वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण औऱ राष्ट्रपति को साथ  में देख सकते  हैं।

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मिलने के बाद राष्ट्रपति से आम बजट की मंजूरी लेंगी। इंतजार खत्म होने वाला है। कॉनडाउन शुरू हो चुका है आम बजट पेश होने ही वाला कई उम्मीदें, कई आशाए, कई योजनाएं इस बजट में हैं  व्यापारी हो कर्मचारी कंपनिया हो कोई भी तबका हो सबके लिए उसमें उम्मीदों की आम बजट सजोए हुए है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मिलने के बाद राष्ट्रपति से मुलाकात हो चुकी है। जिसमें राष्ट्रपति नें आम बजट के लिए मंजूरी भी देदी है। सबकी नजरे आम बजट पर एक टक टिकी हुई है। अमृत काल का पहला पहला बजट है।

वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन से संसद के लिए रवाना हो चुकी हैं  हलचले तेज हो गई है..

वित्त मंत्री राष्ट्रपति संसद भवन पहुंच चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक  आपको बता दें कि आम बजट से पहले पीएम मोदी की नेतृत्व में कैबिनेट बैठक होगी।  जो कि बेहद अहम होगी इसी मीटिंग, केंद्रीय मंत्री मंडल की अहम बैठक में आम बजट को पेश करने के लिए मंजूरी दी जाएगी।

ताजा  जानकारी सामने आई है कि संसद भवन पीएम मोदी पहुंच चुके हैं।

संसद भवन में  वित्त भवन में मौजूद जहां पीएम पहुंच चुके हैं साथ ही अमित शाह भी संसद में पहुंचे हुए हैं  कैबिनेट बैठक शुरू होने वाली है। कुछ ही देऱ  बचे हुएं  सस्पेंस से पर्दा उठने ही वाला है।

कैबिनेट बैठक शुरू हो चुकी है  जो कि संसद भवन में बैठक जारी है  अब के ठीक 30  मिनट बाद  बजट का पिटारा खुलेगा जिसमें  जिसकी तस्वीर आप सभी के सामने् होगी। बता दे कि संसद में बजट की कॉपियां लाई जा चुकी हैं।

 

 बजट के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान 

इसी बीच मल्लिका खड़गे का बयान सामने आया है कि बिना बजट देखें अभी कुछ नही कहा जा सकता है। डिटेल आने के बाद ही कुछ कहना उचित होगा बिना देखें जाने कि बजट में क्या है  तो अभी कुछ नही कह सकते हैं। बजट देखने के बाद ही हम कोई  प्रतिक्रिया देंगे।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आम बजट को मंजूरी दे दी गई है। बजट पेपर लेश होगा इस बार बजट की हार्ड कॉपियां पत्रकारों या फिर अन्य  किसी को नही दी जाएगी लेकिन मंत्री औऱ सांसदों को पढ़ने के लिए दी जाएंगी जोकि संसद में लाई जा चुकी हैं।

इसी के साथ जानकारी सामने आ रही है कि आम बजट के बाद वित्त मंत्री सीतारमण 3 बजे प्रेंस कॉफ्रेस करेंगी।  अब से चमद मिनट के बाद ही बजट पेश होगा।

बजट के लिए  कुल 4 मिनट पेश होने को रह गए है शेष…. बस कुछ ही पल.. ये आखिरी पूर्ण बजट हैं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का

इंतजार खत्म बजट शुरू हो गया है

 बजट की  खास बातें

यह अमृतकाल का पहला बजट है। पूरी दुनिया की नजर भारत की अर्थव्यवस्था पर है। हमें विश्वास है कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानी जहां भी होंगे, खुश होंगे।

दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है और यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है। कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव ने देश को नए मुकाम पर पहुंचाया है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की इकॉनमी का आकार बढ़ा है। भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था के पायदान से आगे बढ़ते हुए 5वें नंबर पर आ गया है।इसके अलावा 14 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मदद दी गई है। कोरोना काल में 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को 28 महीने से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ते हुए 1.97 लाख रुपये हो गई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि बागवानी परियोजनाओं के लिए 2200 करोड़ की रकम जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण की रक्षा के साथ ही विकास करेंगे। उन्होंने इस ग्रीन ग्रोथ का नाम दिया है।

कारीगरों एवं शिल्पकारों को मदद के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज शुरू किया जाएगा। इससे उत्पादों की गुणवत्ता में इजाफा होगा और लघु उद्योगों में रोजगारों में इजाफा होगा।

कारोबार में पहचान को सामान्य पहचान काी दर्जा दिया जाएगा। इस बजट में 4 हजार क बैट्री की  6मता   दी जएगी । हरित ऋिन कार्यक्रम आम को बढावा दिया जा एगा।

पृथ्वीमाता के पुनुरूधोग में बढावा , 200 कम्प्रेसड गैस  , बायो गैस के लिए राशि की सहायता दी जाएगी ।

1 करोड़ किसानो को प्राकृतिक  किसानो के सहायता करेंगे । मिष्टी योजना को भी लाया जाएगा । मोटे  अनाज पर जोर दिया जाएगा जिससे  छोटे किसानो को लाभ मिल पाए

स्थानीय समुदाय  सरंणक्ष के प्रयासों सदा आगे रहे है सरक्षण को बढावा दिया है ।

रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया जाएगा। रेलवे में 100 नई अहम योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

अखिल बारतीय वयोजनाओ की सहायता प्रदान करने की लिए सेवा दी जाएगी 150 गतंव्यो को चैलेंद किया  जाएगा । पर्यटक सुरक्षा के मानक को एक एप पर उपलब्ध करवाया जाएगा

वित्त मंत्री ने बजट में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि डिजिलॉकर के इस्तेमाल में इजाफा किया जाएगा। इसके अलावा पैन कार्ड को पहचान पत्र की मान्यता भी दी जाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रीन जॉब के मौके लोगों को दिए गए हैं और टूरिज्म में डॉमेस्टिक और विदेशी टूरिस्ट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.  टूरिज्म का प्रमोशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए नए स्तर पर ले जाया गया।

हाईड्रोजन मिशन के लिए सरकार की ओर से 19700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। व्हीकल रीप्लेसमेंट पॉलिसी के तहत प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहन बदलना या स्क्रैप करना, ग्रीन माहौल के लिए जरूरी हैं। इसके लिए राज्यों को सहायता दी जाएगी, ताकि पुराने वाहनों को रिप्लेस किया जा सके। इसके जरिए पुरानी एंबुलेंसों को भी बदला जाएगा, ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सकेष ।

बैंकिंग एक्ट में भी बदलाव। सीमा शुल्क भी 13 फीसदी सदी करती हूं बहू मूल्य धातु का दामो को भी  प्रस्ताव पर आयात शुल्क बढाने के लिए जोर दे रहा हू ।

कुछ मोबाईल फोन , कैमरे  स्सते होंगे। इलेक्ट्रनिक व्हीकल भी स्सते कीमतो में कटौती की जाएगी खिलौने साइकिल भी सस्ते लेकिन देशी किचन चिमनी महंगी होगी।

एलईडी उत्पाद सस्ता होगा

नई कर व्यवस्था का ऐलान  किया गया है महत्वपूर्ण जानकारी इसी बीच ये कि अब 7 लाख  की आय  पर कोई टैक्स नही लगेगा जिसे बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पर्सनल टैक्स को लेकर 5 बड़े ऐलान किए। उन्होंने टैक्स छूट को 7 लाख रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया है। यह छूट नई औैर पुरानी दोनों टैक्स व्यवस्थाओं पर लागू होगी।  3 से 6 लाख की कमाई पर 5 % टैक्स लगेगा। 

इसी के साथ बजट के महत्वपूर्ण अशों के साथ समाप्त हुआ।

 

 

आप तक हर एक जानकारी तुरंत के तुंरत मिल पा रही है तो इसी लिए टोटल टीवी के साथ बने रहिए।

 

आज बजट से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण जानकारी के लिए जुड़े रहिए…..

Liveupdating……

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *