प्रदीप कुमार – संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है।आज पहले ही दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई है।
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय,एनसीपी नेता सुप्रिया सूले, अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया है।बैठक में सभी दलों के नेताओं ने सदन के सुचारू संचालन का भरोसा दिलाया है।सभी नेताओं ने स्पीकर को सदन में विषयों पर सार्थक-सकारात्मक चर्चा के लिए आश्वस्त किया है।
Read also – जर्मन संसद (बुंडेस्टाग) के प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात
इस बैठक को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोक सभा की Business Advisory Committee की बैठक में सभी दलों के नेताओं से बजट सत्र के दौरान किए जाने वाले कार्यों और सदन के सुचारू संचालन पर चर्चा हुई है। सभी नेताओं ने कार्यवाही के दौरान विषयों पर सार्थक-सकारात्मक चर्चा के लिए आश्वस्त किया है।
इससे पहले आज संसद सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।अब वित्त मंत्री कल बुधवार यानी एक फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी।संसद के बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा।संसद के बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
