Wayanad Landslide: संसद में राहुल गांधी ने वायनाड हादसे पर केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार

Rahul Gandhi:

Wayanad Landslide: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वायनाड में भूस्खलन का मुद्दा उठाया है।कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार से केरल के वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने की अपील की।

साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार से भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोकने के लिए हाई-टेक तकनीकी समाधान लाने का भी आग्रह किया।पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, “मुझे लगता है कि ये बहुत अहम है कि हम वायनाड के लोगों का समर्थन करें। मैं सरकार से इस मुश्किल समय में वायनाड के लोगों की मदद करने का अनुरोध करता हूं।”

Read Also: Hunger Strike: ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे से गुस्साए छात्रों की भूख हड़ताल जारी, सामने रखीं ये मांगें

वायनाड में भूस्खलन से भारी तबाही-  नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा मुझे लगता है कि ये दूसरी बार त्रासदी हुई है। पांच साल पहले भी ऐसा ही हुआ था। ये बिल्कुल साफ है कि इस इलाके में इकोलॉजिकल एक मुद्दा है। इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जो भी हाई-टेक समाधान आगे लाया जा सकता है, वो ठीक रहेगा।”केरल के वायनाड में भूस्खलन की वजह से भारी तबाही हुई है। अब तक 144 शव बरामद किए जा चुके हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत कई एजेंसियां युद्ध स्तर पर रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।

Read Also: Coaching Institute Regulations Act: दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद केजरीवाल सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार से की ये मांग – नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा मैं सरकार से इस मुश्किल समय में वायनाड के लोगों की मदद करने का अनुरोध करता हूं।”मुझे लगता है कि ये दूसरी बार त्रासदी हुई है। पांच साल पहले भी ऐसा ही हुआ था।ये बिल्कुल साफ है कि इस इलाके में इकोलॉजिकल एक मुद्दा है। इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जो भी हाई-टेक समाधान आगे लाया जा सकता है, वो ठीक रहेगा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *