केरल में भूस्खलन से तबाही का मंजर,160 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

Wayanad Landslide, Wayanad Landslide death toll, wayanad, chooralmala, wayanad landslide, mundakkai, wayanad news, mundakayam, kerala map, meppadi, tree valley resort, wayanad weather, kerala news, chooralmala wayanad, mundakai wayanad, kerala rain, tree valley resort, landslide in wayanad

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन ने इन दिनों तबाही मचाई हुई है.ये भूस्खलनअब तक सबसे बड़ा भूस्खलन माना जा रहा है. इस भूस्खलन के कारण सैकड़ो से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. सेना ने भूस्खलन में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है। भूस्खलन में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। और 80 से ज्यादा शव बरामद किए है और करीब 1,000 लोगों को बचाया जा चुका है.

एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए कर्नाटक और केरल सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमाडिंग मेजर जनरल वी. टी. मैथ्यू की अध्यक्षता में ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन के साथ कोझिकोड में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाया है। ब्रिगेडियर सेगन ने बुधवार सुबह प्रभावित इलाके का दौरा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन आगे बढ़ाने के लिए सेना की टुकड़ियों को गाइड किया।भूस्खलन वाली जगह से छह किलोमीटर के दायरे में सेना बचाव अभियान चला रही है.

Read also- राहुल गांधी भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करने के लिए हुए रवाना

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के जवानों को कन्नूर, कोझीकोड और तिरुवनंतपुरम से बुलाया गया है।सेना ने बुधवार शाम बताया कि रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) केंद्र, कन्नूर और 122 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) मद्रास, कोझीकोड की दो-दो टुकड़ियां, जिनमें कुल 225 जवान हैं, सबसे पहले यहां पहुंचे और एनडीआरएफ और दूसरी एजेंसी के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया.

 

Read also- Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश बनी आफत, सरकार को बंद करने पड़े स्कूल

एएन-32 और सी-130 विमानों से तिरुवनंतपुरम से कोझीकोड तक 135 कर्मचारियों वाली दो चिकित्सा टीम समेत दो और एचएडीआर टुकड़ियों को मौके पर पहुंचाया गया है। मद्रास इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर से सेना की इंजीनियर टास्क फोर्स के 123 कर्मचारियों को 150 फीट लंबे बेली ब्रिज, तीन अर्थमूवर और दूसरे जरूरी सामानों के साथ प्रभावित इलाके में भेजा गया है। मीपडी-चूरमाला रोड पर पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। विमान की मदद से दूसरी ओर भी कुछ अर्थमूविंग सामान पहुंचाए गए हैं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *