Weather : दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देर रात तक दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है। आज यानी सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 13 अगस्त को भारी बारिश होने की आसार हैं इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है..Weather
इसके बाद 14 अगस्त से एक बार फिर बारिश बढ़ेगी। 14 से 16 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है। उधर राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून मेहरबान है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे लैंड स्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं।
Read also-पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई गांवों में बाढ़ के आसार
Read also – देश की राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में बढ़ा ओजोन का स्तर, CSE की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा !
यूपी में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश के कारण लोगों को उमस से राहत मिली है। IMD के अनुसार, आज यूपी के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 12 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
