Weather Today: इस वक्त मॉनसून पूरे देशभर में अपनी पकड़ बनाए हुए है। दिल्ली में भी मंगलवार को बारिश के बाद उमस से थोड़ी राहत मिली है। वहीं बिहार के साथ ही यूपी के कई शहरों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। IMD के अनुसार उत्तर प्रदेश में मंगलवार मॉनसून की धीमी रफ्तार रही लेकिन बुधवार को फिर से अपनी स्पीड पकड़ लेगा। आज यानी 10 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम का हाल आइये जानते है
Read also- ओम बिरला ने ‘सदन की बात’ में इंदौर नगर निगम के पार्षदों और अधिकारियों को संबोधित किया
दिल्ली में कई इलाकों में मंगलवार को पड़ी बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज भी कुछ जगहों पर बरसात हो सकती है। मॉनसूनी सीजन की बरसात ने दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है। IMD अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाओं की वजह से उमस से भी छुटकारा मिल सकता है।
Read also- Smartphone की Expiry Date भी होती है क्या? जानें कितनी है आपके स्मार्टफोन की लाइफ
आज उत्तर प्रदेश में मॉनसून तेज होने वाला है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर आदि में गरज के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट आज जारी किया गया है। लखनऊ में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
