Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को काफी बारिश हुई.बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली है और मौसम (Weather) सुहावना भी हो गया है. बारिश के बाद दिल्ली -एनसीआर के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई हैं. आपको बता दें कि बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके दलमग्न हो गए. सड़कों पर जलभराव होने के कारण लोगों को जाम और कई तरह की परेशानियों की सामना करना पड़ा.जलभराव होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.
Read also- Ola Electric मोबिलिटी का शेयर पहले दिन के कारोबार में 20 फीसदी चढ़ा
दिल्ली में 15 अगस्त तक बरसेंगे बादल- मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रिमझिम बारिश की संभावना जताई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे जो कुछ जगहों पर बरस भी सकते हैं. वहीं, 15 अगस्त तक रोज बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
Read also- मनीष सिसौदिया ने तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी और परिवार से की मुलाकात
इन राज्यों में भी बारिश की संभावना- मौसम (Weather) पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना में हल्की बारिश होने की संभावना है
