Weather: दिल्ली में आज भी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। मौसम विभाग ने शनिवार को राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में मॉनसून ने इस बार एक हजार मिलीमीटर का आंकड़ा पार कर लिया है। दिल्ली-एनसीआर का मौसम (Weather) काफी सुहाना हो गया है। लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की भी संभावना है। बीच-बीच में धूप के दर्शन भी हो सकते हैं
राजधानी में इस बार मॉनसून का आगमन बेहद धमाकेदार तरीके से हुआ। दिल्ली में 28 जून को मॉनसून पहुंचा और 24 घंटे के भीतर ही 228 मिलीमीटर बारिश हुई। इतनी ज्यादा वर्षा के चलते दिल्ली में कई स्थानों पर हादसे हुए और लोगों को जान भी गंवानी पड़ी थी। घंटों तक यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही थी। जुलाई में मॉनसून का आंकड़ा आमतौर पर सामान्य रहा, लेकिन अगस्त में फिर जोरदार बारिश हुई।
Read also- CBI: कोलकाता रेप-मर्डर केस मामले में संदीप घोष की गिरफ्तारी
सामान्य तौर पर इतनी होती है बारिश : मॉनसून के इन महीनों में सामान्य तौर पर 640 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि इस बार सामान्य से करीब 60 फीसदी ज्यादा हो चुकी है। अभी मॉनसून के जाने में लगभग आठ-दस दिन का समय और बचा हुआ है।उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी
Read also- जम्मू-कश्मीर: डोडा में चुनावी रैली कर PM मोदी ने इन तीन खानदानों पर जमकर साधा निशाना
हरियाणा के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट- मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है। अभी यहां लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है। विभाग के अनुसार आज पानीपत, गन्नौर, करनाल, कैथल, सांपला और रोहतक सहित अन्य 19 जिलों में बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश मे मौसम का हाल – उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी है। पिछले दो दिनों से राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में लोगों को उमस से राहत मिली तो कुछ जगहों पर जलभराव हो गया। जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव हो जाने के कारण ट्रैफिक जाम की परेशानी सामने आ रही है.