Weather News NCR: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक मध्य भारत से सटे उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई है।मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “अगर आने वाले दिनों की बात करें तो हमें उम्मीद है कि अगले पांच दिन तक पंजाब और हरियाणा में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग सुबह, रात और शाम के लिए ऑरेंज अलर्ट को जारी किया है।
Read also-मणिपुर को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग
पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति नहीं – उन्होंने आगे कहा कि अगले दो से तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहने की संभावना है।आईएमडी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा और अगले दो दिनों तक राजस्थान में भी घना कोहरा छाया रहने की उम्मीद है।”तापमान को लेकर डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि इस हफ्ते कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति नहीं है। किसी तरह की बर्फबारी की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है।
Read also-Patna: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद गायब हुए शरीर के अंग, सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
डॉ. नरेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, आईएमडी: कई दिनों से उत्तर-पश्चिम भारत में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे में विजिबिलिटी 50-200 मीटर होती है और जब विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होती है, तो हम इसे बहुत घना कोहरा कहते हैं। इसलिए पंजाब के बाद ये हरियाणा तक फैल गया और कल दिल्ली एनसीआर में भी घना कोहरा छाया रहा। उत्तर प्रदेश में भी बहुत घना कोहरा छाया हुआ है।
पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा छाया रहेगा- मध्य प्रदेश में भी आज घना कोहरा छाया हुआ है। उत्तरी राजस्थान में भी घना कोहरा छाया हुआ है। अगर आने वाले दिनों की बात करें तो हमें उम्मीद है कि अगले पांच दिनों तक पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया रहेगा। दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा। अगले दो दिन और उसके बाद दो दिन राजस्थान में भी घना कोहरा रहेगा।”