IMD on High Heat: गर्मी है 41 डिग्री की… महसूस हो रही है 50 डिग्री, क्या है इसकी वजह जानिए

weather forecast, heatwave delhi, rise in temperature, high heatwave, delhi weather heatwave, indian, high temperatures, limits of human survivability, rising temperature, global warming, climate change, Indian Summers, Heatwave in India, Rising Temperature in India, Heatwave in Summer of India,

 Weather News: देशभर में गर्मी अपना कहर बरपा रही हैं राजस्थान दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में लू से लोगों की जान तक भी जा रही हैं.ऐसे में दिल्ली में तापमान 23 मई 2024 को 41 डिग्री सेल्सियस था लेकिन गर्मी 50 डिग्री वाली महसूस हो रही हैं ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में 56 डिग्री सेल्सियस गर्मी महसूस हो सकती हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जारी आंकड़ों से ज्यादा गर्मी हमें महसूस होती है? जी हां… ये बात सही है. वैसे भी कुछ दिन पहले एक स्टडी आई थी, जिसमें कहा गया था कि भारत के सभी नागरिक जितना तापमान बर्दाश्त करते हैं, वह पहले ही तय सीमा से ऊपर है. ये जरूरी नहीं कि सिर्फ हवा गर्म हो तभी गर्मी लगे. कई बार ह्यूमिडिटी यानी आद्रता बढ़ने से भी गर्मी ज्यादा महसूस होती है.

Read also- वोट की स्याही लगी अंगुली दिखाओ छूट पाओ, होटलों,और रेस्तरां में मिलेगा बंपर डिस्काउंट

महसूस होने वाली गर्मी 55.4 डिग्री पहुंची- दरअसल मौसम विभाग ने पिछले साल 1 अप्रैल से हीट इंडेक्स की गणना शुरू की थी। जहां विभाग हीटवेव की भविष्यवाणी अधिकतम तापमान के आधार पर देता है। ऐसे में अगर महसूस होने वाले तापमान की बात करें तो इस सीजन में दिल्ली में सबसे अधिक हीट इंडेक्स दर्ज किया गया। यानि बुधवार 22 मई 2024 को ये 55.4 डिग्री सेल्सियस था। जबकि बृहस्पतिवार यानी 23 मई 2024 को दूसरा सबसे अधिक तापमान यानी 50 डिग्री सेल्सियस था।

25 मई की शाम से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान- आपको बता दे कि 24 मई यानी शुक्रवार और 25 मई यानी शानिवार को महसूस होने वाला तापमान 54 से 56 डिग्री सेल्सियस रह सकता हैं शनिवार यानी 25 मई की शाम से हवा चलने के आसार हैं जोकि दिशा पश्चिम की तरह चलेगी. इसके बाद महसूस होने वाले तापमान में गिरावट दर्ज हो सकता है.

 Read also- Mizoram News :नदी की सफाई करने पानी में खुद गए मिजोरम के सीएम

ह्यूमिड हीटवेव की बढ़ रही है घटनाएं- देश में लगातार ह्यूमिड हीटवेव यानी नमी वाली हीटवेव की घटनाएं बढ़ रही हैं इस स्थिति में व्यक्ति के शरीर, जानवर का शरीर या फिर पेड़-पौधे जितना तापमान सह रहे होते हैं, वो असल में बहुत ज्यादा होता है. मशीन में पारा कम दिखता है लेकिन शरीर पर गर्मी ज्यादा महसूस होती है. क्योंकि वायुमंडल में नमी बढ़ी हुई होती है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *