दिल्ली-NCR में कोहरे, प्रदूषण के साथ बढ़ी ठंड, IMD ने किया कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी

Weather news, WINTER , Monsoon , Weather Update, snowfall on mountains, snowfall, Weather News updates, Heavy rain in India, Weather India news, Weather Forecast , Monsoon 2024, Meteorological Department, Monsoon 2024 Update, UP Monsoon, UP Monsoon news, weather news, weather update, Weather News, Weather Forecast, Rain, Heat Wave, mausam delhi,

Weather Update : दिल्ली -NCR समेत समस्त उत्तर भारत में कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ने लगी है और साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगी है. एकदम से बढ़ती ठंड से लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है. देश के कई राज्यों में बर्फबारी भी हो रही है. बढ़ते कोहरे को देखते हुए IMD ने रास्तों पर संभलकर चलने की सलाह दी है.मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड बढ़ेगी.मौसम विभाग ने आज भी पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही दक्षिण राज्य केरल और तमिलनाडु में बारिश की संभवाना जताई जा रही है.

Read also- चुनाव के मद्देनजर एक्शन मोड में आतिशी सरकार, नरेला विधानसभा को दिया ये खास तोहफा

दिल्ली – NCR के मौसम का हाल – दिल्ली एनसीआर में कई दिनों से पारा गिरा है। हालांकि स्मॉग छटने और कोहरे से भी राहत रहने से शुक्रवार को AQI में गिरावट नजर आई हैं.और प्रदूषण के स्तर में भी काफी सुधार हुआ है. जिससे लोगों को पहले के मुकाबले सांस लेने में काफी आसानी हो रही है.मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा। जो औसत तापमान से 3 डिग्री कम है।

Read also- नायब सरकार ने DSC समाज की चार पीढ़ियों की पुरानी मांग को किया पूरा :कृष्ण बेदी

यूपी-राजस्थान में पड़ रही ठंड- यूपी के मौसम की बात करें तो यूपी के कई क्षेत्रों कोहरे की चपेट में है.IMD ने आज ठंडी हवा और कोहरे की सभावना जताई है.यूपी में 22 नवंबर को कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस अवधि में पश्चिमी और  पूर्वी यूपी में सुबह के समय मध्यम कोहरा होने की संभावना जताई है. शुक्रवार से अगले बुधवार तक प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. आज गाजीपुर, बलिया, देवरिया,आज़मगढ़, मऊ,  गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है राजस्थान में सर्दी ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है जहां बीती रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *