Weather Update: दिल्ली में बुधवार 24 जुलाई की सुबह झमाझम और दिन में हल्की बरसात ने गर्मी से कुछ राहत दी साथ ही तापमान भी गिर गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज यानी बृहस्पतिवार 25 जुलाई को भी मौसम ठंडा रहने की संभावना है।
Read Also: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, प्रदेश की सियासत पर मोदी-शाह की पैनी नजर
बता दें, आज (बृहस्पतिवार) को भी मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिन भर बादल छाए रहेंगे, साथ ही तापमान 34 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि 26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम हो सकता है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
Read Also: राहुल गांधी ने संसद में किसान नेताओं से की मुलाकात, MSP की कानूनी गारंटी का दिया आश्वासन
24 जुलाई यानी की कल के मौसम की बात करें तो दिल्लीवासी जब सुबह सोकर उठे तो बाहर काले घने बादल छाए हुए थे। देखते ही देखते तेज वर्षा शुरू हो गई, जो लगभग एक घंटे तक चली। बाद में दिन भर बादल छाए रहे और बीच-बीच में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। तापमान पर भी वर्षा और बादलों की आवाजाही देखने को मिली। अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री था, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान भी 24.8 डिग्री था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। साथ ही, मौसम की कृपा से दिल्ली में हवा लगातार साफ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली का एक्यूआई मंगलवार को 97 था। इस स्तर की हवा को “संतोषजनक” मानते हैं। वायु की गुणवत्ता भी अगले दो दिनों के दौरान लगभग इसी के आसपास रहने की संभावना है।