दिल्ली-NCR में बढ़ी गर्मी ,कई राज्यों में बारिश के बाद गिरेगा तापमान- बरतें सावधानी

Weather Update

Delhi NCR Weather:दिल्ली- एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अब गर्मी बढ़ने लगी है। हालांकि सुबह व शाम को मौसम में नरमी जरूर है, लेकिन दिन के समय धूप निकलने के साथ बढ़ने वाला तापमान लोगों को गर्मी का एहसास कर रहा है।एनसीआर में तापमान बढ़ने से लोगों ने गर्म कपड़ों को अलविदा कह दिया है।इसके साथ ही घरों में पंखों की भी शुरुआत हो चुकी है।शनिवार 23 मार्च को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।साथ ही शनिवार का दिन इस सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन रहा।

Read also-CM केजरीवाल ने ED की कस्टडी से पहला आदेश किया जारी, जल मंत्रालय को लेकर दिया ऑर्डर

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट…

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पीतमपुरा में शऩिवार को मैग्जिमम टेंपरेचर 35.7 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं नजफगढ़ में मैग्जिमम टेंपरेचर 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर  के अन्य राज्यों , नागालैंड,असम, मेघालय मणिपुर और मिजोरम में 22 से 26 मार्च के बीच बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में सर्दी ने अपना बोरिया बिस्तर लगभग समेट ही लिया है। दिन में धूप ऐसी निकल रही है कि लोगों को मई की गर्मी का अनुभव हो रहा है।

दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता…

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से तीन दिन बाद शनिवार को दिल्ली में दोबारा हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार  आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार  कर सकते है । बढ़ती गर्मी  के बीच एक बार फिर मौसम बदलने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *