Weather Update: दिल्ली में बुधवार यानी की आज 18 जून की रात को बिजली कड़कने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। Weather Update
Read Also: बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा! शादी से लौट रहे परिवार के 5 लोगों की मौत
आईएमडी देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार कलर का इस्तेमाल करता है। ग्रीन कलर- किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं, येलो कलर- नजर रखें और निगरानी करते रहें, ऑरेंज कलर- तैयार रहें और रेड कलर – कार्रवाई/सहायता की जरूरत हैं। सुबह साढ़े आठ बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 82 प्रतिशत थी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read Also: मणिपुर में मौसम की मार, बाढ़ की वजह से फसलें तबाह, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार
आईएमडी ने बताया कि दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आईएमडी ने रात के समय गरज के साथ बिजली चमकने, मध्यम से भारी बारिश होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 80 और वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज की गई।