कहीं गर्मी तो कहीं बारिश, हर राज्य में मौसम का दिखा अलग रुप!

Weather Update: Somewhere it's hot and somewhere it's raining, the weather looks different in every state! weather in uttar pradesh, Navratri 2 day, Rain Alert in UP, Jhansi weather, noida temperature, weather in lucknow, up aqi, weather in prayagraj, Rajasthan Weather Update, Rajasthan Weather, rain in rajasthan, heat wave in rajasthan, Himachal weather, himachal weather forecast, rainfall shimla, shimla weather, shimla rain, Patna Weather News, Patna Weather Today, Patna Weather Update, Bihar Weather Update, Bihar Weather, Weather Forecast, Weather Forcast Today, Patna Weather, Bihar News, Patna News, #weather, #weatherforecast, #WeatherUpdate, #mausam, #himachalpradesh, #himachal, #shimla, #patna, #Bihar, #UttarPradesh, #UPNews, #navratri, #prayagraj, #DelhiWeather, #delhi, #mansoon, #rajasthan, #temperature, #rainydays, #Jharkhand, #Ranchi

Weather Update

Delhi-UP Weather- मानसून की विदाई और नौ दुर्गा के आगमन की तैयारी लोगों ने उमस भरी गर्मी के साथ किया। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले दिनों जमकर बारिश हुई थी लेकिन जैसे ही बारिश थमा तो उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 4 अक्टूबर को कुछ जगहों पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम साफ रहने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने का अनुमान लगाया गया है।

Read Also: सावधान! तनाव के कारण शरीर में हो सकती है ये गंभीर बीमारी, बरतें सावधानी

Himachal Pradesh Weather- इस साल की गर्मी से तो हर कोई वाकिफ है। अब हिमाचल प्रदेश के मौसम की बात करें तो कल यानी 3 अक्टूबर को शिमला जैसे ठंडे जगह के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि लगभग 3 साल बाद यहां के तापमान में इतनी बढ़ोतरी हुई है। केवल शिमला ही नहीं ऊना, चंबा, सोलन, कांगड़ा, बिलासपुर के तापमान में भी इजाफा देखने को मिला। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार 4 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही कल यानी शनिवार 5 अक्टूबर को कई जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया है।

Bihar Weather- बिहार की राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो बीते रात बारिश के कारण यहां का मौसम ठंडा बना दिया है। सुबह-सुबह ठंडी हवाओं ने मौसम और भी सुहाना बना दिया। मौसम विभाग का कहना है कि आज दोपहर में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चमक-गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है, जिसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। झारखंड की राजधानी रांची में कल यानी 3 अक्टूबर को नवरात्रि के प्रथम दिन मौसम बिल्कुल साफ दिखाई दिया। मौसम विभाग ने यहां के मौसम में कोई बदलाव होने की कोई संभावना नहीं जताई है। आज भी यहां खिलखिलाती धूप देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन शाम होते-होत ठंडी हवाओं से कुछ राहत मिलने की भी बात कही है।

Read Also: सरकार ने खाद्य तेल-तिलहन पर राष्ट्रीय मिशन को दी मंजूरी, 10,103 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Rajasthan Weather- हर जगह मानसून की विदाई हो चूकी है लेकिन राजस्थान में मानसून ने दोबारा से झमाझम बारिश के साथ एंट्री कर ली है। मौसम में अचानक से बदलाव से लोगों को तो गर्मी से राहत मिली ही साथ ही फसलों पर भी इसका साकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने आज बादलों की आवाजाही और कल और परसो यानी 5 और 6 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान लगाया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *