मणिपुर में मौसम की मार, बाढ़ की वजह से फसलें तबाह, किसानों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

Weather Update: Weather wreaks havoc in Manipur, crops destroyed due to floods, farmers appeal to the government for help, Monsoon rains, devastation in Northeast, Assam floods, Manipur floods, Northeast India floods, flood relief camps, weather updates, landslides in Northeast India, Assam disaster management, Imphal East floods, Brahmaputra river danger mark- #mansoon, #mansoonseason, #weather, #flood, #LatestNews, #rain, #NorthEast

Weather Update: मणिपुर में हाल ही में आई बाढ़, लगातार हो रही बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य में काफी नुकसान हुआ है। काकचिंग जिले में मौसमी फसलें तबाह हो गई है। किसानों की कई महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है। नुकसान की भरपाई के लिए किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Read Also: आगरा में आम ले जा रहा वाहन फ्लाईओवर से गिरा, चार की मौत

हालांकि, जिला अधिकारियों ने किसानों को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने करीब 40 प्रभावित किसानों से उपज खरीदी है। इसका पैसा भी किसानों को दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मणिपुर में बाढ़ और बारिश से एक लाख 65 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित है। 35,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। साथ ही राज्य में तकरीबन 116 हेक्टेयर कृषि भूमि पर फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *