West Bengal Funds Issue: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का बकाया जारी करने की मांग पर बातचीत के लिए 20 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी से मुलाकात के लिए बनर्जी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
अधिकारी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि बैठक 20 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे होगी।ममता बनर्जी ने इस हफ्ते की शुरुआत में दावा किया था कि केंद्र को मनरेगा के तहत 100 दिनों के काम समेत कई खातों में पश्चिम बंगाल की 1.15 लाख करोड़ रुपये बकाया राशि देनी है।बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि केंद्र पर मनरेगा के तहत 100 दिनों के काम सहित विभिन्न खातों पर पश्चिम बंगाल का 1.15 लाख करोड़ रुपये बकाया है।
Read also-अनुच्छेद 370 पर फैसले में जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार नहीं – फारूक अब्दुल्ला
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap

