West Bengal News: पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन महिलाओं समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि कल्याणी के रथतला के भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाके में स्थित फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक और महिला घायल हुई है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “विस्फोट स्थल से चार लोगों को बचाकर पास के जेएनएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घायल महिला की हालत गंभीर है।
Read also-Mawra Hocane Wedding: सनम तेरी कसम’ की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अमीर गिलानी से की शादी
उन्होंने बताया, “हम मृतकों और घायल की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे फैक्ट्री में काम करने वाले लोग थे या नहीं।”उन्होंने बताया कि विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची है।पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद यूनिट में लगी आग पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।