कल मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत

Uttrakhand News, कल मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की....

(पंकज गैरोला): कल मंगलवार से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में इस ओर अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। वहीं अंकिता हत्याकांड से लेकर भर्ती घोटाले पर विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए पूरा मन बना रखा है। इस शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।                                          Uttrakhand News

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज विधानसभा में स्पीकर द्वारा सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी दलों के नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पहले दिन 11 बजे सदन शुरू होगी और शाम 4:00 बजे अनुपूरक बजट को सदन में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान उनकी सभी नेताओं से अच्छी बातचीत हुई है और उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि सदन में अपनी बातों को अच्छे से रखें ताकि क्षेत्र की सभी समस्याएं विधानसभा के पटल पर आ सके।

उन्होंने कहा कि सभी विधायक शांतिपूर्ण अपनी बात रखें और अपने शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान रखें। उन्होंने आगे कहा कि सदन एक गरिमा पूर्ण जगह है और वहां पर विधायकों का आचरण इस तरह से ना हो जिससे विधानसभा की गरिमा पर ठेस पहुंचे। उन्होने खुशी जताते हुए कहा कि विधानसभा में कई युवा विधायक हैं जो विधानसभा के लिए एक खुशी की बात है। और यही युवा आगे चलकर बड़े नेता बनेंगे इसलिए यह भी अपने आचरण पर विशेष ध्यान दें ।

देहरादून उत्तराखंड सरकार का शीतकालीन विधानसभा सत्र कल से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में राज्य सरकार का मुख्य एजेंडा अनुपूरक बजट को प्रस्तुत कर इसे पास कराना है और यह बजट करीब 4864 करोड़ रुपए का है, इसमें अलग-अलग विभागों से हुई डिमांड के आधार पर प्राप्त सरकारी बजट लेकर आ रही है। विपक्ष जहां राज सरकार को घेरने की तैयारी में है।

Read also: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज हिन्दी पखवाड़ा-2022 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए

सत्र पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है, राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नही हैं, प्रदेश में काननू व्यवस्था ठप हो चुकी है। साथ ही युवा दर दर भटक रहे हैं, अंकिता को आज तक न्याय नही मिल पाया, ऐसे अनेकों मुद्दे हैं जिन्हें कांग्रेस सदन के भीतर पुरजोर तरीके से उठाएगी। सत्र में संख्या बल को देखते होए सरकार अनुपूरक बजट तो पास करा देगी लेकिन देखना यह होगा कि विपक्ष सदन में सरकार को घेरने में कितना कामयाब रहता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Uttrakhand News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *