खेल मंत्रालय की तरफ से अपने निलंबन को भारतीय कुश्ती महासंघ अगले हफ्ते अदालत में चुनौती देगा। साथ ही महासंघ ने आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए 16 जनवरी को नई दिल्ली में कार्यकारी समिति की बैठक भी बुलाई है।नेशनल स्पोर्ट्स कोड और डब्ल्यूएफआई संविधान के उल्लंघन का हवाला देते हुए सरकार ने चुनाव के बाद जीते पैनल को निलंबित कर दिया था।सरकार के इस कदम को डब्ल्यूएफआई ने नामंजूर कर दिया। उसने कहा कि वो कुश्ती का कामकाज देखने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के बनाए एडहॉक पैनल से भी नाखुश है।
Read also-अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा: रोहित शेट्टी की पुलिस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए बेताब था
डब्ल्यूएफआई के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सरकार का फैसला पूरी तरह गलत है क्योंकि उन्होंने चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से जीत हासिल की है।सरकार ने राष्ट्रीय खेल संहिता और डब्ल्यूएफआई संविधान के उल्लंघन का हवाला देते हुए 24 दिसंबर को नवनिर्वाचित संस्था को महासंघ के चुनाव के तीन दिन बाद निलंबित कर दिया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
