टोटल न्यूज चंडीगढ़(अनिल कुमार): हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सीसीटीएनएस के लिए गठित स्टेट अपैक्स कमेटी की 19वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एफआईआर पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को एक समय सारिणी के तहत सूचीबद्ध किया जाए, ताकि हर स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई की निगरानी और मामलों का त्वरित निष्पादन संभव हो सके।
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने पुलिस व अन्य संबंधित विभागों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए राज्य में अपराध पर रोक लगाने के उद्देश्य से लागू किया गया क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के माध्यम से पुलिस की कार्यप्रणाली में और दक्षता आई है, जिसके परिणामस्वरूप सीसीटीएनएस प्रणाली में हरियाणा देश में सितंबर, 2021 से अब तक लगातार शीर्ष पर काबिज है।
इसके लिए वे सराहना के पात्र हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीटीएनएस प्रणाली हेतु तकनीकी पहलूओं पर विचार-विमर्श करने के लिए सभी संबंधित विषयों को सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग द्वारा गठित गर्वनमेंट कम्पोजिट टीम को अग्रेषित किए जाएं। इसके अलावा, परिचालन एवं रखरखाव से संबंधित विषयों पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, टेलीकॉम व आईटी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने को भी मंजूरी दी गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
