fourth RE-INVEST 2024 conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिन्यूएबल एनर्जी के लिए चौथे री-इन्वेस्ट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे।ये वैश्विक शिखर सम्मेलन गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा।
Read also-सूरत में शरारती तत्वों ने गणेश मूर्ति को पहुंचाया नुकसान, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केंद्रीय नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी है।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इन्वेस्ट) 2024 का चौथा संस्करण 16 से 18 सितंबर तक गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि भारत को 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी के टारगेट को पूरा करने के लिए 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है।
Read Also: हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद पर सियासत तेज, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि इससे पहले जो तीन री-इन्वेस्ट सम्मेलन आयोजित किए गए थे।इनमें से एक वर्चुअल मोड में और दो दिल्ली में आयोजित किए गए थे।ये गुजरात में आयोजित होने वाला पहला री-इन्वेस्ट है।केंद्रीय मंत्री ने इसेक साथ ही वाइब्रेंट गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा है कि हमने सोचा कि 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनेर्जी के टारगेट को पाने के लिए सम्मेलन को गुजरात में आयोजित करने के लिए सही जगह है।
केंद्रीय नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 40 सत्र होंगे, जिनमें एक मुख्य मंत्री स्तरीय पूर्ण सत्र, एक सीईओ गोलमेज और तकनीकी सत्र शामिल हैं।केंद्रीय मंत्री के मुताबिक भारत में इस समय में 203 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि रिन्यूएबल एनर्जी को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई पीएम सूर्य घर योजना पूरे देश में लोकप्रिय हो रही है।