Anil Vij on Congress: बीजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अंबाला विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।विज ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, ”अंबाला के लोग बहुत उत्साहित हैं, जिससे पता चलता है कि वे इस बार बहुमत के साथ हमारी जीत (विधानसभा चुनाव) पक्का करेंगे।”
Read also-बॉलीवुड एक्ट्रेस Malaika Arora के पिता की संदिग्ध हालात में मौत, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
नामांकन दाखिल करने से पहले विज ने अपने घर पर विशेष पूजा की।चुनाव के लिए नामांकन विंडो गुरुवार को बंद हो जाएगी। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
Read also-सावधान! वायु प्रदूषण बन रहा है थंडरस्टॉर्म का कारण..स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
लोगों मेंं दिखा उत्साह – बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा आज नामांकन वाले दिन सारे अंबाला छावनी के लोगों मेंं उत्साह देखने को मिला है। उससे इस बार भी पहले से ज्यादा कहीं ज्यादा मतों से अंबाला की जनता विजयी करवाएगी”कांग्रेस पार्टी घड़ों का समूह है। उनमें जिस दिन से चुनाव आयोग ने चुनाव घोषित किए है उसी दिन से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। एक दूसरे को चित कर रहे हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने की लड़ाई चल रही है। ”
कांग्रेस पर की टिप्पणी – हरियाणा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कांग्रेस के पास पास कैंडीडेट भी पूरे नहीं हैं और राहुल गांधी जी इसलिए दूसरी पार्टियों से अपील कर रहे हैं कि भई हमें कुछ बंदे दे दो ताकि हमारे 90 पूरे हो जाए तो अभी दूसरी पार्टियां सोच रही हैं कि हम दे न दें।”