PM Salary:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ ही 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में जो मंत्रिमंडल बना है वो मोदी सरकार का अब तक सबसे बड़ा मंत्रिमंडल है। बता दें साल 2014 में जब मोदी ने पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी।
Read also-PM Modi New Cabinet : मोदी कैबिनेट में 63 मंत्री शपथ ले सकते हैं,ये नेता हुए शामिल
तब उनके साथ 46 सांसद मंत्री बने थे। वहीं, 2019 पीएम बनने पर 59 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। संविधान के 91वें संशोधन के अनुसार, लोकसभा के कुल सदस्यों में से 15% को ही मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते है। भारत में लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं, इसलिए कैबिनेट में 81 मंत्री बन सकते है।
Read also-PM Modi Oath Ceremony: कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा ये रही मोदी 3.0 कैबिनेट की लिस्ट
सांसदों को मिलती है ये खास सुविधाएं- बता दें कि लोकसभा के सदस्यों को सैलरी और भत्ते सैलरी एक्ट के तहत ही मिलते है। लोकसभा के प्रत्येक सदस्य को हर महीने वेतन के रूप में 1 लाख रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है। इसके साथ ही 70 हजार रुपये निर्वाचन भत्ता और 60 हजार रुपये ऑफिस खर्च के लिए अलग से मिलते हैं। जब संसद का सत्र चलता है तो दो हजार रुपये का डेली अलाउंस भी मिलता है।
प्रधानमंत्री की सैलरी और अन्य सुविधाएं – भारत में प्रधानमंत्री की सैलरी हर महीने 1.66 लाख रुपये होती है । इसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी, 3,000 रुपये का व्यय भत्ता, 45,000 रुपये का संसदीय भत्ता और 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है।प्रधानमंत्री को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में उन्हें एक आधिकारिक सरकारी निवास, एसपीजी सुरक्षा, सरकारी वाहनों और विमानों की सुविधा, अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए सरकार की ओर से किराये, ठहरने और भोजन का खर्च दिया जाता है।
राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते – भारत के राष्ट्रपति का पद बहुत सर्वोच्च माना गया है। राष्ट्रपति को हर महीने 5 लाख रुपये की सैलरी मिलती है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter