Waqf Amendment : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में राजनीति गर्मा गई है।सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने हैं। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर देश भर में चर्चा जारी है।इस बिल को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच एक अलग बहस चल रही है ।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को लोकसभा में पेश हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कहा कि अब इस संशोधन के जरिए वक्फ बोर्ड को कानून के दायरे में लाया जा रहा है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा ….यह वाकई अच्छा बिल है – इस पर विपक्ष को हंगामा नहीं करना चाहिए।पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”यह वाकई अच्छा बिल है। हमने पहले भी कहा था कि वक्फ की संपत्ति अल्लाह के नाम पर इसलिए दी जाती है कि गरीबों को जरूरतमंदों को इसका लाभ मिले लेकिन अब लैंडमाफिया इसका लाभ ले रहे हैं।”
Read also-संसद में हंगामे के बीच लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बोर्ड संशोधन बिल, सरकार ने की ये मांग
ये बहुत अच्छा बिल है- बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा देखिए ये बहुत अच्छा बिल है क्योंकि जब वक्फ एक्ट बना था, तो अमेंडमेंट हुआ था कांग्रेस के दौर में, तब बीजेपी की तरफ से मैंने पक्ष रखा था।तब भी हमने कहा था कि वक्फ की जो जायदाद हैं वो लूट होती है उसकी, ये कहके कि वो अल्लाह के नाम पर है जो लोग वक्फ करते वो इसलिए करते हैं कि विधवा को यतीम को जिनके मां बाप नहीं हैं उन्हें इसका लाभ मिले। लेकिन इसका लाभ किसको हो रहा है।
Read also-Paris ओलंपिक में अमन सेहरावत की धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह
क्या करता है बोर्ड? वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के अलावा बोर्ड वक्फ में मिले दान से शिक्षण संस्थान, मस्जिद, कब्रिस्तान और रैन-बसेरों का निर्माण व रखरखाव का काम करता है।