Whatsapp Web Features: आज के समय में सोशल मीडिया लोगों के जीने की वजह बन गई है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. सोशल मीडिया में एक एप्लीकेशन वॉट्सऐप भी है जिसे लोग काफी इस्तेमाल करते है. इस एप्लीकेशन के जरिए लोग कॉल, मैसेज, वॉयस मैसेज, वीडियों कॉल और तमाम तरह के फीचर्स यूज करते है लेकिन जैसे -जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे -वैसे ही फ्रॉड करना भी बढ़ता जा रहा है.इसलिए जरूरी है कि सेफ्टी और सिक्योरिटी .आइये जानते है कैसे करें सेफ्टी और सिक्योरिटी ख्याल.Whatsapp Web Features
Read also- Weekend Sleep : हार्ट अटैक, बीपी और कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां से है बचना तो वीकएंड पर करें ये काम
वॉट्सऐप एप्लीकेशन वॉट्सऐप यूज़र्स को काफी सारे प्राइवेसी फीचर्स देता हैं जिसके जरिए आप फ्रॉड से बच सकते है. प्राइवेसी फीचर्स यूज करने पर कोई आपके वॉट्सऐप के साथ छेड़छाड़ नही कर सकता. कई बार आपने सुना होगा कि किसी का वॉट्सऐप हैक हो गया है और हैकर ने ऐप का पूरा एक्सेस भा ले लिया है. कभी -कभी ऐसा भी होता है एक्सेस लेने के बाद जालसाज कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगों से अपनी पहचान बदलकर पैसे मांगता है. ऐसी बातें सुनकर तो किसी को भी डर लग सकता है.
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ये देख सकते हैं कि आपके अलावा कोई ओर चुपके से आपका वॉट्सऐप तो नही चला रहा . ये जानना बहुत ही आसान है क्योंकि वॉट्सऐप में एक ऐसा फीचर है जिसके द्वारा आप पता कर सकते है कि आपका वॉट्सऐप कोई और तो नही चला रहा.इस फीचर का नाम Linked Device है. इस फीचर की मदद से यूज़र देख सकते हैं कि उनका अकाउंट कितनी जगहों पर लॉगइन हो रखा है. ये चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन कर लें, फिर Settings पर जाएं. इसके बाद Linked Devices पर जाएं.
Read also- जाली नोटों के तस्करी का पर्दाफाश, मास्टमाइंड सपा नेता सहित 10 गिरफ्तार
यहां आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी कि आपका अकाउंट कहां-कहां लॉगइन हुआ है. यहां लॉगइन के साथ-साथ आपको समय भी दिख जाएगा कि किस टाइम और किस -किस फोन में लॉगइन किया गया है. अगर आपको यहां दिखता है कि यहां कोई ऐसा भी डिवाइस लिंक है, जिसे आप नहीं चला रहे हैं तो तुरंत उसे हटा देने में ही समझदारी है. यहां हर लॉगइन अकाउंट के साथ Logout लिखा होगा, उस पर क्लिक कर दें. इसलिए Linked Devices को भी हर रोज चेक करते रहना चाहिए. करें, जिससे समय-समय पर ये देखा जा सके कि कौन से डिवाइस पर वॉट्सऐप का अकाउंट लॉगइन है.