सूर्य की जीवन लीला कब होगी समाप्त, क्या कहता है विज्ञान ? जानिए

Sun Lifetime:

Sun Lifetime: सूर्य देवता इस दुनिया में प्रकाश फैलाते है। सूर्य का प्रकाश प्राणियों में ऊर्जा का संचार कर देता है। सूर्य के बिना ज़िंदगी जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। कभी आपने सोचा है कि हमारे लिए इतने आवश्यक सूर्य की उम्र क्या होगी? ये कब से यूं ही चमक रहा है और कितने और सालों तक चमकेगा।आपको बता दें कि सूर्य गर्म गैस का एक विशाल गोला है जो लगातार ऊर्जा उत्पन्न करता रहता है. हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि सूर्य की उम्र कितनी है और ये कब तक जीवित रह सकता है।

Read also-Bahraich Leopard Attack: बहराइच में वन विभाग को मिली सफलता, पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ

वैज्ञानिकों ने किया ये दावा-  वैज्ञानिकों ने ये दावा किया कि सूर्य के अंदर हाइड्रोजन नामक तत्व है। ये हाइड्रोजन परमाणु आपस में मिलकर हीलियम बनाते हैं। इस प्रक्रिया से बहुत अधिक ऊर्जा का संचार होता है। जिसकी वजह से सूर्य गर्म रहता है। उम्र पूरी होने के बाद सूर्य और भी बड़ा हो जाएगा लेकिन बिल्कुल ठंडा होगा.

Read also-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया महाराष्ट्र सरकार के हर घर दुर्गा अभियान का शुभारम्भ


वैज्ञानिकों ने किया चौकाने वाला खुलासा- वैज्ञानिकों ने बताया कि सूर्य के जीवन काल में अभी एक अरब साल बाकी हैं ऐसा वैज्ञानिकों का दावा है जब सूर्य का अंत होगा तब सूर्य की मौत से पृथ्वी के महासागर भाप बनकर उड़ जाएंगे, यानी पृथ्वी पर पानी का नामो-निशान नहीं बचेगा और पृथ्वी की ऑर्बिट का रेडियस दोगुना हो जाएगा. लेकिन ऐसा तभी होगा जब सूर्य का रौद्र विशालकाय रूप पहले हमारे ग्रह को पूरी तरह से निगल न ले।

यह भी जानें- जब सूर्य के अंदर सारी हाइड्रोजन खत्म हो जाएगी  तो यह अधिक लाल हो जाएगा. फिर यह धीरे-धीरे सिकुड़कर एक छोटे तारे में बदल जाएगा। वैज्ञानिक आगे बोलते है कि  किसी भी तारे या ग्रह की उम्र का पता उसकी मिट्टी और चट्टानों से लगता है. तब सूर्य की उम्र भी ऐसे ही पता लगाई जा सकेगी.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *