इंडियन आइडल सीजन 13 को उसका विजेता मिल गया है। आयोध्या के ऋिषि सिंह ने सिंगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की। ऋषि ने इस 7 महीने की यात्रा बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बनाया । वे टॉप-6 में पहुंचे बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ विजेता ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती गाड़ी Brezza घर लेकर गए।
ऋषि सिंह जहां शो के विनर बने, वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनअप रहीं। टॉप 6 में ऋिषि और देबोस्मिता के अलावा सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शामिल थे। सभी सिंगर पर ऋषि भारी पड़े। वैसे पहले से काफी कयास थे की सीजन 13 की ट्रॉफी वे ही जीतेंगे। क्योंकि ऑडिशन राउंड से ही ऋषि ने सभी को इंप्रेस किया हुआ था। ऋषि की दीवानगी का आलम ये है कि विराट कोहली तक उन्हें फॉलो करते है।
ऑडिशन राउंड में ऋषि ने सॉन्ग मेरा पहला प्यार…गाया था। उसे उन्होंने इतनी खूबसूरती के साथ गाया कि ये वारल होने लगा। ऋषि की आवाज में गाए इस गाने को सभी ने देखा। विराट ने जब ऋषि का गाना सुना तो सिंगर को पर्सनली मैसेज किया। उनकी सिंगींग की तारीफ की। इतना ही नहीं विराट ने ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी किया।
Read also:- अजय देवगन की ‘भोला’ ने तीसरे दिन दिखाया अपना कमाल
ट्रॉफी जीतने के बाद बोले ऋषि
इंडियन आइडल शो जीतने पर सिंगर ने कहा मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैने ये शो जीत लिया है। एक सपने के सच होने जैसा है। ये बहुत बड़ा सम्मान है। मैं पूरी टीम, चैनल और जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं अब और मेहनत करुंगा। ऋषि ने इंडिया आइडल तो जीत लिया अब उनका एक और सपना है, जिसे वे पूरा करेंगे। वे सिंगिंग लेजेंट अरिजीत सिंह को अपना आइडल मानते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
