Sonam Wangchuk on PM Modi: क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने, वहां के लोगों को उनकी जमीन और सांस्कृतिक पहचान की रक्षा के लिए कानून बनाने की ताकत देने की अपील की।बीते एक सितंबर को वांगचुक और लगभग 75 दूसरे लोगोें ने केंद्र सरकार से अपनी मांगों को लेकर लेह से दिल्ली तक पैदल मार्च शुरू किया है।
Read also-पीलीभीत में बाघ के हमले से 60 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
सोनम वांगचु ने PM से की अपील- पीटीआई से वांगचुक ने कहा “ये जो यहां तीन साल के लिए आएंगे, उन्हें नहीं भुगतना पड़ेगा खामियाजा गलतियों के या गलत नीतियों के। तो हमें भुगतना पड़ेगा, यहां के लोगों को, तो उनको जरूर सहभागी बनाएं और छठा शेड्यूल कहता है कि स्थानीय लोगों की सहभागिता के बिना आप नहीं कर सकते कुछ तो यही कारण है कि वो नहीं चाहते हैं कि यहां के लोग शमिल हों।
मैं फिर दोबारा यही कहना चाहूंगा कि मीडिया के भाइयों से-बहनों से कि आप जरूर सरकारी ओहदों पर बैठे लोगों को सवाल कीजिए कि क्यों लद्दाख के साथ वादा किया गया, जब निभाना नहीं था तो और अगर किया गया तो निभाएं।”
Read also-हिमाचल प्रदेश में कुदरत का दिखा रौद्र रूप, बारिश के कारण 60 से ज्यादा सड़कें हुई बंद
21 दिन का किया उपवास – वांगचुक ने लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और हालात के मुताबिक नाजुक क्षेत्र को देखते हुए संविधान की छठी अनुसूची में इसे शामिल करने की मांग को लेकर मार्च में 21 दिन का उपवास किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
