AAP MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव का जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ है।संजय सिंह ने कहा, “एक मत से ये प्रस्ताव पारित हुआ कि ये जो जनादेश है ये जनादश मोदी सरकार के खिलाफ है, मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ है, मोदी सरकार की नफरत की राजनीति के खिलाफ हैं। हमारी लड़ाई इन ताकतों के खिलाफ जारी रहेगी। साथ ही साथ सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा इस सरकार को रोकने के लिए क्योंकि जनादेश इनके खिलाफ है।”दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुधवार को विपक्षी गुट इंडिया के नेताओं की बैठक हुई।
Read Also: विश्व पर्यावरण दिवस पर PM मोदी ने किया पौधारोपण, पौधा लगाने के लिए लोगों को किया जागरूक
संजय सिंह सांसद आम आदमी पार्टी –एक मत से ये प्रस्ताव पारित हुआ कि ये जो जनादेश है ये जनादश मोदी सरकार के खिलाफ है, मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ है, मोदी सरकार की नफरत की राजनीति के खिलाफ हैं। हमारी लड़ाई इन ताकतों के खिलाफ जारी रहेगी। साथ ही साथ सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा इस सरकार को रोकने के लिए क्योंकि जनादेश इनके खिलाफ है।”
कांग्रेस से गठबंधन के बाद भी आम आदमी पार्टी (AAP) लोकसभा चुनाव में राजधानी की एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी । लेकिन तब भी पार्टी हतोत्साहित नहीं, बल्कि उत्साहित है। पार्टी नेताओं का कहना है कि आप का वोट प्रतिशत बढ़ा है तो कई सीटों पर पार्टी ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
