राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इमरजेंरसी मीटिंग बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी, डायरेक्टर जेनरल हेल्थ सर्विसेज, ऑक्सीजन और टेस्टिंग के नोडल ऑफिसर और एलएनजेपी सहित कई अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर मौजूद रहेंगे।
कोरोना से दिल्ली मे मौत का आकड़ा
दिल्ली में लंबे वक्त के बाद कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना से बुधवार को 2 लोग संक्रमित हो गए। दिल्ली में संक्रमण का दर बढ़कर 13.89 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के 163 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
Read also:-लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामनवमी पर लोगों को दी बधाई
हाई अलर्ट पर राजधानी के अस्पताल
वहीं, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है। कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग से वार्ड रिजर्व किए गए हैं। साथ ही इनमें आईसीयू बेड, वेंटिलेटर के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने प्लांट के संचालन पर नजर रखी जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
