( प्रदीप कुमार )- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने स्पष्टीकरण दिया है कि उन्होंने लिस्ट नहीं कमेटी जारी की है। प्रदेश में कार्यक्रमों को लेकर जारी इस लिस्ट पर कुछ पार्टी नेताओं ने आपत्ति जताई है इसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने यह स्पष्टीकरण दिया है।
हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमे हरियाणा में सभी विधानसभा हलकों में प्रचार कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी इसमें कई नेताओं का नाम शामिल किया गया था।हालांकि इस लिस्ट पर कई कांग्रेस विधायक व नेता अध्यक्ष उदयभान पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे हैं। अब इस लिस्ट पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने सफाई देते हुए कहा कि हमने हरियाणा को लेकर लिस्ट नहीं एक कमेटी बनाई है, जिसमें कुछ नेताओं की जिम्मेदारी लगाई है। इस कमेटी में शामिल लोग हरियाणा के तमाम कार्यक्रमों को तय करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह जब ये सवाल पूछा गया कि पार्टी का संविधान क्या कहता है क्या इस तरह की लिस्ट जारी करने को लेकर आलाकमान की मंजूरी की जरूरत नहीं होती? इस हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ हरियाणा लेवल पर कार्य करने के लिए लोगों की जिम्मेदारी लगाई गई है। यह लिस्ट नहीं और इसमें आलाकमान की मंजूरी की जरूरत नहीं है।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सिंह यह सवाल भी पूछा गया कि क्या इससे कई नेता और विधायक को नाराज नहीं हो गए हैं तो उन्होंने कहा कि कोई विधायक अगर कुछ कह रहा है, कोई तकलीफ है तो प्रदेश प्रभारी हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनसे जाकर बात करें। वहीं इस पूरे घटनाक्रम ने हरियाणा में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है प्रभारी दीपक बाबरिया ने हरियाणा कोऑर्डिनेटर के साथ बैठक की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
