ब्रिटेन से वापस लौटने के बाद राहुल गांधी बुधवार को संसद पहुंचे। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और आग्रह किया कि उन्हें सदन में बोलने का मौका दिया जाए। पार्लियामेंट से वापस लौटने के बाद राहुल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उनसे कुछ गलती हो गई। इसके बाद उनके बगल में बैठे जयराम रमेश ने राहुल गांधी को तुरंत टोका, इसके बाद उन्होंने (राहुल गांधी) गलती सुधारी।
राहुल की इस भूल पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, …आखिर कितना और कब तक सिखाओगे?’ दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं। मैंने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि मैं संसद में बोलना चाहता हूं, चार मंत्रियों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं, मुझे जवाब देने का अधिकार है।
Read also:- दक्षिण से उत्तर तक बदलेगा मौसम का रुख
दुर्भाग्य से मैं सांसद हू…
राहुल गांधी के ‘दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं’ वाले लाइन पर जयराम रमेश ने राहुल के कान में कुछ कहा जो माइक में रिकॉर्ड हो गया। रमेश ने राहुल गांधी से कहा, आपने जो कहा ‘दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं’ इस पर बीजेपी वाले मजाक बना सकते हैं। जयराम रमेश की यह बात रिकॉर्ड हो गई और यह वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर चुटकी ली है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं आशान्वित हूं, हालांकि बहुत आश्वस्त नहीं हूं कि वे मुझे शुक्रवार को संसद में बोलने देंगे। उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर मेरी पहली जिम्मेदारी है कि संसद में जवाब दूं, उसके बाद ही मैं मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दे सकता हूं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बोलने दिया जाएगा। फिर भी मैं आशा करता हूं कि कल मुझे बोलने का मौका मिलेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि अडानी ग्रुप के बारे में संसद में मेरे पिछले भाषण में पूछे गए सवालों का प्रधानमंत्री ने अभी तक जवाब नहीं दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

